Reliance Power: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की भी गिनती एक जमाने में अमीरों की सूची में हुआ करती थी. लेकिन आज आलम ये है कि अनिल अंबानी के ऊपर हजारों करोड़ रुपये का कर्ज है. और नेट वर्थ जीरो है. एक के बाद एक उनकी कंपनियां बिक रही है. इसी कड़ी में उनकी एक और कंपनी बिकने जा रही है. रिलायंस पावर की ग्रुप कंपनी कलाई पावर लिमिटेड को बेचने के लिए समझौता भी हो चुका है.
मुकेश अंबानी की कलाई पावर लिमिटेड बिजली उत्पादन का काम करती है. 128 करोड़ 39 लाख रुपये में सरकार और रिलायंस पावर के बीच यह समझौता हुआ है. इसे सरकारी कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड खरीद रही है. इस बात की जानकारी रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी है. कंपनी की ओर से कहा कि कंपनी को बेचकर फंड जुटाने का मकसद है. वहीं दूसरी ओर सरकारी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का मालिकाना हक एनटीपीसी के पास है. एनटीपीसी टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स और कई दूसरे हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को चलाती है.
मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश सरकार और कलाई पावर लिमिटेड के बीच बीते 30 दिसंबर 2023 को इस समझौते को अंतिम रूप दिया गया. दोनों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के तहत अरुणाचल प्रदेश के लोहित नदी बेसिन पर स्थित प्रस्तावित 1,200 मेगावाट क्षमता की कलाई-दो जलविद्युत परियोजना के कई अधिकार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को हस्तांतरित किए जाएंगे.
एक समय था जब रिलायंस पावर देश की मानी जानी कंपनियों में शुमार थी. शेयर बाजार में इसकी धाक थी.लेकिन समय के साथ सब बदलता चला गया और आज रिलायंस पावर भी कर्ज तले दबी हुई है. 2008 में रिलायंस पावर के एक शेयर की वैल्यू 261 रुपये थी और आज 23 रुपये है.