Pet Dog License: कुत्ते पालने का शौक बहुत लोगों को होता है लेकिन इन दिनों कुत्ता पालना बेहद मुश्किल हो गया है. देश में कुत्तों के काटने के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिससे चुनौतियां भी बढ़ते जा रही है. ऐसे में उन्हें पालते हुए नियम कायदों का पालन करना बेहद जरूरी है.
कुत्ते पालते दौरान रेबीज के इंजेक्शन लगवाना, उसे घुमाने के लिए लेकर जाना और उसका रजिस्ट्रेशन कराने जैसे काम करने होते हैं. इन चीजों के लिए नियम बने हुए हैं. नियम का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.
देश में कई लोगों ने कुत्ते पाल रखे हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन कम लोग कराते हैं. हर राज्य में रजिस्ट्रेशन के लिए नियम बनाए गए हैं. अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है. पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के तरफ से अलग-अलग फीस होती है. पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन एक साल तक का होता है. इस वजह से आपको हर साल रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराना होता है. इसके अलावा पालतू कुत्ते का वैक्सीनेशन भी बेहद जरूरी है. बता दें, कुत्ते का वैक्सीनेशन न करवाने पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा. इस वजह से हर 3-4 महीने में कुत्ते को रेबीज के इंजेक्शन लगाए.
कुत्ते को घुमाने से पहले उसके मुंह पर मजल जरूर लगाएं जिससे वो किसी को काटे नहीं. हमेशा गले में एक पट्टा होना चाहिए जिस पर उसकी ब्रीड, वैक्सीनेशन की जानकारी और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होना जरूरी है. समय-समय पर एंटी रैबीज वैक्सीनेशन भी लगाएं और उसका सर्टिफिकेट भी रखें.