मिनटों में बदल सकते हैं बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर, ये है तरीका
अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो भी आप बड़ी ही आसानी से अपना नंबर बदल सकते हैं. बहुत से बैंक नेट बैंकिंग में अपने ग्राहक को मोबाइल नंबर चेंज करने की सुविधा देते हैं.
आज के समय में हर किसी के पास बैंक अकाउंट होता है. बिना बैंक अकाउंट के आजकल कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करना बड़ा ही मुश्किल होता है. बैंक अकाउंट में आपको जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होता है उसके जरिए आप UPI से लेकर नेट बैंकिंग तक का इस्तेमाल करते हैं. कई बार होता है कि आप बैंक में दूसरा मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं. इसके लिए लोग बैंक जाते हैं. बैंक में लंबी लाइन लगी होती है. अगर आप चाहते हैं कि आपका समय बचे तो आप खुद से मिनटों में अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं.
अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो भी आप बड़ी ही आसानी से अपना नंबर बदल सकते हैं. बहुत से बैंक नेट बैंकिंग में अपने ग्राहक को मोबाइल नंबर चेंज करने की सुविधा देते हैं. आजकल बैंकों के अपने ऐप होते हैं. आप इनके ऐप का इस्तेमाल करके भी अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं.
नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर बदल सकते हैं मोबाइल नंबर
अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो पहले आपको लॉगिन करना है. इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है. प्रोफाइल में जाने के बाद आपको पर्सनल डिटेल पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप पर्सनल डिटेल पर क्लिक करेंगे आपसे प्रोफाइल पासवर्ड मांगा जाएगा. प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें और आगे बढ़ें. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा. इस पेज में आपको अपनी Email ID और पुराना नंबर जो पहले से रजिस्टर्ड है दिखाई देगा. यहीं पर आपको चेंज योर मोबाइल नंबर बदलने का भी विकल्प दिखाई देगा.
मोबाइल नंबर चेंज करने वाले विकल्प का चुनाव कर आप अपना नंबर चेंज कर सकते हैं. जो नंबर आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड कराना हो उसे एंटर करके चेंज कर सकते हैं.
ATM से भी चेंज कर सकते हैं मोबाइल नंबर
अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते या फिर आप बैंक ऐप का इस्तेमाल नहीं करते तो भी आप बड़ी आसानी से बैंक अकाउंट का नंबर चेंज कर सकते हैं.
अब आपको लग रहा होगा कि बिना नेट बैकिंग के कैसे आप अपना बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं. इसका जवाब है ATM मशीन. जी हां आप एटीएम मशीन पर जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं.
कोशिश करें आपका अकाउंट जिस बैंक में हैं उसी एटीएम पर जाएं. मान लीजिए आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो उसी के एटीएम पर जाएं. अलग-अलग बैंक की एटीएम मशीन अलग-अलग तकनीक पर आधारित होती हैं. पिन दर्ज करने के बाद आपको मोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको कई विकल्प मिल जाएंगे. जैसे पिन चेंज का मोबाइल नंबर चेंज का. अब इसी में से आपको चेंज मोबाइल नंबर वाले विकल्प को चुनना है और आगे के लिए प्रोसीड करना है. आगे बढ़ने के बाद वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा. पूरा प्रोसेस कंप्लीट होते ही आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Types Of Bank Account: कितने प्रकार के होते हैं बैंक अकाउंट, क्या होती है इनकी खासियत, एक क्लिक में सबकुछ जान लीजिए