सावधान! SIP में निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो डूब जाएगा पैसा

SIP Investment: एक बेहतर कल के लिए अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो SIP एक शानदार विकल्प हो सकता है. बस आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.

नई दिल्ली: अपने बहतर कल के लिए हर कोई निवेश करना चाहता है. ऐसा देखा गया है कि जानकारी के अभाव में लोग बेहतर जगह पर निवेश नहीं कर पाते हैं. मौजूदा समय में निवेश करने के लिए SIP एक बेहतर ऑप्शन है. SIP में आप एक तय समय के लिए एक निश्चित राशि का निवेश करते हैं. लॉन्ग टर्म में शानदार निवेश के लिए SIP एक बेहतर ऑप्शन है. निवेशकों के लिए यह जरूरी होता है कि निवेश करने से पहले छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखें ताकि बेहतर परिणाम मिले.  

प्लान लेने के पहले करे रिसर्च
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि निवेश करने से पहले लोग जानकारी के अभाव में छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. निवेश करने से पहले आपके लिए यह जरूरी होता है कि ठीक से रिसर्च करें. जिस म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं उसे ठीक तरीके से समझें उसके पास्ट की जानकारी लें. म्यूचुअल फंड के पिछले प्रदर्शन से लेकर ट्रैक रिकॉर्ड और एक्सपेंस रेशियो को समझने का प्रयास करें ताकि आने वाले दिनों में आपको एक बेहतर रिटर्न मिले.

ये भी पढ़ें: एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले सावधान! बिहार से सामने आई नई तरह की धोखाधड़ी, कहीं आपका अकाउंट न हो जाए खाली

वित्तीय लक्ष्य को करें निर्धारित
निवेश करने से पहले वित्तीय लक्ष्य को निर्धारित करना आपके लिए जरूरी है. आपके लिए यह तय करना जरूरी है कि आप निवेश क्यों कर रहे हैं. इससे आपको निवेश के लिए आवश्यक राशि और एसआईपी अवधि निर्धारित करने में मदद मिलेगी.

इन्वेस्टमेंट राशि को तय करना
एसआईपी में आपके द्वारा निवेश की जाने वाली राशि आपके वित्तीय लक्ष्य के साथ-साथ जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करेगी. पर्याप्त राशि को निवेश करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि यदि आप कम राशि का निवेश करते हैं तो लक्ष्य तक पहुंचने में आपको अधिक समय लग जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ यह भी हो सकता है कि आपने इन्वेस्टमेंट राशि को काफी अधिक निर्धारित कर लिया है जिसके चलते मासिक किश्त भरने में आप सक्षम नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें: LIC के इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार करें निवेश! रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रुपए मिलेगी पेंशन