भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (इसरो) जल्द ही मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट 3डीएस का प्रक्षेपण करने जा रहा है. इसरो ने शनिवार को बताया कि इनसैट 3डीएस को जीएसएलवी एफ14 से लॉन्च किया जाएगा. इसे प्रक्षेपण के लिए यूआर राव उपग्रह केंद्र से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) एसएचएआर के लिए रवाना किया गया है. सूत्रों की मानें तो फरवरी के मध्य में इसे प्रक्षेपित किया जा सकता है.
इस मिशन का उद्देश्य मौजूदा कक्षा में इनसैट 3डी और 3डीआर उपग्रहों को सेवाओं की निरंतरता प्रदान करना होगा. इसके साथ ही यह इनसैट प्रणाली की क्षमताओं को भी बेहतर करेगा. इसके पहले इसरो सूर्य के लिए आदित्य एल-1 मिशन व चंद्रमा पर लैंडर की सफल लैंडिंग करा चुका है. यह लगातर तीसरा मिशन होगा.