menu-icon
India Daily

क्या 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक? लेनदेन करने से पहले करें चेक

Is Bank Open On 31st March: अगर आप यह जानना चाहते हैं कि बैंक 31 मार्च को खुले रहेंगे या नहीं, तो यहां हम आपको सारी डिटेल्स बता रहे हैं. कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Is Bank Open On 31st March

 

Is Bank Open On 31st March: वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है और लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या इस दिन बैंक खुल रहेंगे. बता दें कि इस दिन कुछ ट्रांजेक्शन्स प्रोसेस नहीं किए जाएंगे. बैंक खुले रहेंगे लेकिन फंड ट्रांसफर, कैश डिपॉजिट, विड्रॉ और RTGS/NEFT लेनदेन जैसी सर्विसेज उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी. ऐसे में लोगों और बिजनेसेज को 29 मार्च से पहले अपने वित्तीय लेनदेन पूरे कर लेना चाहिए क्योंकि 30 मार्च को रविवार है और 29 मार्च को शनिवार है. 

कौन से लेनदेन प्रभावित होंगे: अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से लेन-देन प्रभावित होंगे, तो यहां हम आपको पूरी डिटेल दे रहे हैं. 

  • फंड ट्रांसफर- 31 मार्च को RTGS और NEFT ट्रांजेक्शन प्रोसेस नहीं किए जा सकते हैं.

  • नकद डिपॉजिट और विड्रॉल- बैंक इस दिन कैश से संबंधित ट्रांजेक्शन प्रोसेस नहीं कर सकते हैं.

  • सैलरी और सेलर पेमेंट- बिजनेसेज को यह सुनिश्चित करना होगा कि पेरोल और सेलर पेमेंट पहले से ही पूरे हो जाएं. 

  • टैक्स पेमेंट- जो लोग लास्ट टाइम में टैक्स या जीएसटी पेमेंट कर रहे हैं उन्हें पैनल्टी से बचने के लिए 29 मार्च से पहले इस काम को पूरा कर लेना चाहिए.

31 मार्च को वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है इसलिए लेनदेन के प्रोसेस में देरी हो सकती है या फिर टैक्र फाइल करने में भी दिक्कत आ सकती है. किसी भी समस्या से बचने के लिए निम्न टिप्स को फॉलो करें:

  • व्यक्तियों को समय से पहले EMI, क्रेडिट कार्ड बकाया और यूटिलिटी बिलों का पेमेंट कर देना चाहिए.

  • बिजनेसेज को सेलर निपटान और टैक्स पेमेंट समेत सभी पेमेंट 29 मार्च से पहले प्रोसेस कर लेने चाहिए.

  • इन्वेस्टर्स को वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही शेयर बाजार या इन्वेस्टमेंट के काम कर लेने चाहिए.