IRDAI ने कर दी बीमाधारकों की मौज, अब एक साल में पॉलिसी सरेंडर करने पर भी मिलेगी सरेंडर वैल्यू, जानें नए नियम
बीमा नियामक IRDAI ने बीमा पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू को लेकर नए नियम लागू किया हैं. इन नियमों का सीधा फायदा बीमाधारकों को मिलेगा. अब पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको पहले ही साल से सरेंडर वैल्यू मिलेगी. अभी तक के नियमों के अनुसार सरेंडर वैल्यू पाने के लिए आपको मिनिमम 2 साल तक प्रीमियम जमा करना होता था.
IRDAI Policy Surrender Value Rules: इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने उन लाइफ इंश्योरेंस होल्डर्स को खुशखबरी दी है जिन्हें किन्हीं कारणों से बीच में ही अपनी पॉलिसी को सरेंडर करना पड़ता है. IRDAI ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे बीमाधारकों को पहले साल से ही सरेंडर वैल्यू देना शुरू करें.
क्या होता है पॉलिसी को सरेंडर करना
मान लीजिए कि आपने कोई पॉलिसी खरीदी है और उसका मैच्योरिटी पीरियड 10 साल का है. अगर आप उस पॉलिसी को 10 साल से पहले ही बंद कर देते हैं तो उसे पॉलिसी का सरेंडर करना कहा जाता है.
क्या होती है सरेंडर वैल्यू
जब आप पॉलिसी को सरेंडर करते हैं तो बीमा कंपनी आपके आपके द्वारा जमा की गई रकम का कुछ हिस्सा वापस देती है जिसे सरेंडर वैल्यू कहा जाता है. अब तक बीमा कंपनियां पॉलिसी सरेंडर करने पर बहुत ही कम या कह लीजिए ना के बराबर पैसा देती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
सरेंडर वैल्यू को लेकर IRDAI का नया नियम
IRDAI के नए नियम के मुताबिक, अगर कोई बीमाधारक एक साल तक पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करता है तो अब वह पॉलिसी सरेंडर करने पर स्पेशल सरेंडर वैल्यू पाने का हकदार होगा. इससे पहले होता ये था कि अगर अगर कोई बीमाधारक एक साल से पहले पॉलिसी सरेंडर कर देता था तो उसे सरेंडर वैल्यू नहीं मिलती थी, क्योंकि IRDAI के नियमों के मुताबिक, 2 साल बाद पॉलिसी सरेंडर करने पर कुल चुकाए गए प्रीमियम का 30% मिलता है, 3 साल बाद पॉलिसी सरेंडर करने पर 35%, 4-7 साल में पॉलिसी सरेंडर करने पर 50% और मैच्योरिटी से 2 साल पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर पॉलिसी प्रीमियम की 90% राशि दे दी जाती है.
अब कितनी मिलेगी सरेंडर वैल्यू
अब पॉलिसी सरेंडर करने पर नॉर्मल सरेंडर वैल्यू नहीं बल्कि स्पेशल सरेंडर वैल्यू (SSV) मिलेगी. SSV मौजूदा पेड अप सम एश्योर्ड के बराबर होनी चाहिए.
मान लीजिए मान लीजिए कि आपने 10 साल के लिए पॉलिसी ली है जिसका सम एश्योर्ड 1 लाख रुपए हैं और जिसका सालाना प्रीमियम 10,000 रुपए है और उसका पॉलिसी बोनस 50,000 रुपए है तब नए नियमों के मुताबिक भुगतान की गई बीमा राशि और फ्यूचर बोनस का वर्तमान मूल्य 7,823 रुपए या 78% होगा.
यही नहीं IRDAI ने नए सर्कुलर के मुताबिक, बीमा कंपनी को पॉलिसी सरेंडर पर पेड-अप सम एश्योर्ड के साथ-साथ पेड-अप फ्यूचर बेनिफिट्स भी देने होंगे जैसे इनकम बेनिफिट्स आदि. सरेंडर वैल्यू बीमाधारक को तभी मिलेगी जब उसने पूरे एक साल तक प्रीमियम भरा हो.