IRCTC Tour Package: अगर आप भी सस्ते में हिमाचल की वादियों की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए खबर अच्छी है. भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) काफी किफायती रेट पर आपके लिए 8 दिन और 7 रात का टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों के लिए रहने, खाने और घूमने की व्यवस्था करेगा। यानी पर्यटक बिना किसी टेंशन के इस टूर का आनंद उठा सकेंगे।
आईआरसीटीसी ने अपने हिमाचल प्रदेश के इस टूर पैकेज को टूर पैकेज को 'देखो अपना देश' के तहत पेश किया गया है और इसे ‘Visit Shimla-Kullu-Manali With IRCTC (SEA20) and create lifetime memories.’ नाम दिया है। इस दौरान पर्यटकों को चंडीगढ़, कुल्लू, मनाली और शिमला घूमने का मौका मिलेगा.
Visit Shimla-Kullu-Manali With IRCTC (SEA20) and create lifetime memories.
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 2, 2024
The tour starts on 01.03.2024 with a flight from Kochi.
Book now on https://t.co/McxrxZjAXw#dekhoapnadesh #tour #tourism #traveling #holiday #vacation #Shimla @hp_tourism pic.twitter.com/rwTtD1rAZS
IRCTC का यह पैकेज कोच्ची से 1 मार्च से शुरू होगा. 8 दिन और 7 रात का यह टूर पैकेज 8 मार्च 2023 को समाप्त होगा. इस टूर पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट के साथ-साथ बस मोड होगा. IRCTC के इस खास टूर पैकेज में कुल सीटें 29 हैं.
आईआरसीटीसी (IRCTC) का यह टूर पैकेज काफी किफायती बताया जा रहा है.इस टूर पैकेज में किराया अलग-अलग है. आईआरसीटीसी के अन्य टूर पैकेजों की तरह इस टूर पैकेज में भी पर्यटकों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में व्यवस्था होगी.
ऐसे में अगर आप भी आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज के तहत हिमाचल प्रदेश से हिमालय को देखना चाहते हैं तो अपने लिए जल्द से जल्द सीट बुक करा सकते हैं. इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर खुद भी कर सकते हैं.