IRCTC: अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल IRCTC की स्थापना के 24 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस खास मौके पर आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों के लिए बेहद शानदार ऑफर लेकर आया है.
अगर आप IRCTC से फ्लाइट का टिकट कराते हैं तो फ्लाइट बुकिंग पर आपको कोई कंवीनियंस फीस नहीं देनी होगी. यह ऑफर केवल आज यानी 25 से 27 सितंबर तक वैलिड रहेगा.
अपनी स्थापना के 24 साल पूरे होने पर आईआरसीटीसी ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर निकाला है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से फ्लाइट की टिकट बुक करने पर आपको कोई कंवीनियंस फीस नहीं देनी होगी.
यह ऑफर 25 से 27 सितंबर के तक IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुक किए गए फ्लाइट्स के टिकट पर मान्य होगा. इसके अलावा IRCTC ने कई अन्य ऑफर भी लांच किए हैं. जैसे कई बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से हवाई टिकट बुक करने पर 2 हजार रुपए तक की छूट दी गई है.
IRCTC की वेबसाइट या ऐप से बुक किए गए सभी एयर टिकटों पर 50 लाख रुपए तक का यात्रा बीमा (ट्रेवल इंश्योरेंस) भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: अगर इन्वर्टर की बैटरी में डाल दिया ये पानी तो मिलता रहेगा धांसू बैकअप