Train Ticket For Holi: देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जाता है. होली के त्योहार से पहले भी ट्रेन टिकट की मारामारी रहती है. होली के दौरान भी ट्रेनों में दिवाली, छठ जैसी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप भी होली में घर जाना चाहते हैं तो अब ही अपना टिकट बुक कर लें. देश भर में होली का त्योहार इस बार 25 मार्च को मनाया जाएगा. इसके लिए ट्रेनों में टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है.
रेलवे के नियमों के मुताबिक यात्रा की तारीख से 120 दिन पहले ट्रेन टिकट की बुकिंग की जा सकती है. 25 मार्च 2024 को इस बार होली का त्योहार मनाया जाएगा और रेलवे के नियमों के अनुसार इस समय होली के लिए टिकट की बुकिंग जारी है. अगर आप होली के अवसर पर घर जाना चाहते हैं तो अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी टिकट बुक कर लें.
यदि आपकी छुट्टी कंफर्म नहीं है लेकिन फिर भी घर जाने की योजना बना रहे हैं तो तत्काल बुकिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल यात्रा की तारीख से एक दिन पहले किया जाता है. तत्काल बुकिंग के दौरान आप प्रीमियम तत्काल सुविधा के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं. प्रीमियम तत्काल के जरिए अगर आप टिकट लेते हैं तो आपको कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.