menu-icon
India Daily

लीक हुई iPhone 16 की कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक की जानकारी, अगले साल होगा लॉन्च

iPhone 16 : आईफोन 16 के लॉन्चिंग में अभी एक साल का समय है लेकिन उससे पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है. आइए 2024 में लॉन्च होने वाले आईफोन 16 के बारे में लीक हुई जानकारी के बारे में जानते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
लीक हुई iPhone 16 की कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक की जानकारी, अगले साल होगा लॉन्च

iPhone 16 : बीते सितंबर ने एप्पल ने अपनी आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की थी. अभी दो महीने ही हुए कि मार्केट में आईफोन 16 की चर्चा तेज हो गई है. अभी इसके लॉन्चिंग में एक साल का वक्त बचा हुआ है लेकिन उससे पहले ही अगले जनरेशन के आईफोन की डीटेल लीक हो गई है. लीक हुई डीटेल की चर्चा चारों ओर हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक आईफोन 16 सीरीज बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन, बेहतरीन डिजाइन और अच्छे कैमरे और नई चिपसेट के साथ साथ कई बेस्ट फीचर्स के साथ आएगा. आइए 2024 में लॉन्च होने वाले आईफोन 16 के बारे में लीक हुई जानकारी के बारे में जानते हैं.

 

कैसा होगा आईफोन 16 का डिस्प्ले?

एप्पल ने सितंबर में 15 सीरीज के 4 फोन iPhone 15 (आईफोन 15), iPhone 15 Plus (आईफोन 15 प्लस), iPhone 15 Pro (आईफोन 15 प्रो), iPhone 15 Pro Max (आईफोन 15 प्रो मैक्स) लॉन्च किए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की 16 सीरीज के भी 4 फोन लॉन्च किए जाएंगे. आईफोन 16 प्रो के का डिस्प्ले 6.3 इंच के साथ आ सकता है. वहीं, 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है.

लीक हुई जानकारी को लेकर कहा जा रहा है कि आईफोन का डिस्प्ले सैमसंग की तरह  OLED मैटेरियल पर शिफ्ट किया जा सकता है. ये टेक्नोलॉजी  ब्लू फ्लोरोसेंट तकनीकी को ब्लू फास्फोरोसेंस में बदलने में मदद करेगा. इसके साथ ही माइक्रो एलईडी डिस्प्ले तकनीक को आईफोन 16 में ऐड किया जा सकता है, जो आपकी बैटरी को सेव करने के साथ ब्राइटनेस को इंप्रूव करेगा.


कैसा रहेगा डिजाइन आईफोन का डिजाइन?

लीक हुई जानकारी पर विश्वास करें तो अगले साल आईफोन 16 में सॉलिड बटन देखने को मिल सकती है.  आईफोन 16 प्रो मॉडल में बटन कैप्चर बटन के नाम से जाना जाएगा. ट्रेडिशनल बटन के बजाय इसे कैपेसिटिव बटन के रूप में जाना जाएगा. इसे प्रेशर और टच का पता लगाने के लिए डिजाइन किया जाएगा.


प्रोसेसर

आईफोन 16 सीरीज के प्रोसेसर के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है. हालांकि, कहा जा रहा है कि एप्पल इसमें A17 बायोनिक चिपसेट वाला प्रोसेसर इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन अफवाह ये भी है कि एप्पल ने 3 नैनोमीटर वाले A18 वाले चिपसेट के साथ आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर सकता है.


कैसा होगा आईफोन 16 का कैमरा?

लीक हुई अफवाहों की मानें तो एप्पल आईफोन 16 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स के के कैमरे में टेट्र प्रिज्म वाला टेलीफोटो लेंस दे सकता है. जिसकी जूमिंग पावर 3 गुना से लेकर 5 गुना तक होगी. रिपोर्ट्स ये भी है कि आईफोन की 16 के प्रो सीरीज में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-  Operation 'Q*' के चलते OpenAi से हटाए गए थे Sam Altman और इस वजह से फिर हुई वापसी