iPhone 15 Price in India: भारत में असेंबल होने के बावजूद क्यों महंगा है iPhone 15, जबकि अमेरिका में है 50 फीसदी तक सस्ता, जानें कारण

India me iPhone ki Keemat: एप्पल के आईफोन 15 की कीमत भारत (iPhone 15 price in India) के मुकाबले अमेरिका में 50 फीसदी तक सस्ती है.

Gyanendra Tiwari

iPhone 15 Series: एप्पल ने 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की. लॉन्च के साथ ही इस फोन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हो हल्ला हुआ. इस सीरीज के तहत एप्पल ने कुल चार मॉडल (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max) लॉन्च किए हैं. अमेरिका के मुकाबले भारत में इनकी कीमत बहुत ज्यादा है, जबकि आईफोन 15 भारत में असेंबल हो रहा है. अब सवाल ये उठता है कि एप्पल इंडिया में ही फोन बनाकर इंडिया को ही क्यों महंगा बेच रहा है. आईए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

आगे बढ़े उससे पहले जान लेते हैं कि इनकी कीमत कितनी है. 

  • सबसे पहले बात करते हैं आईफोन 15 की. भारत में इसकी कीमत 79,900 रुपए रखी है. वहीं, अगर आप इस फोन को अमेरिका में खरीदते हैं तो ये आपको 66,426 रुपए में पड़ेगा.
     
  • आईफोन 15 प्रो की प्राइस की बात करें तो भारत में यह 1,34,900 रुपए में मिल रहा है, जबकि अमेरिका में यह 83,048 रुपए में बेचा जा रहा है.
     
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत भारत में 1,99,900 रुपए है, जबकि अमेरिका में 1,32,717 रुपए में बेचा जा रहा है. यानी यूएसए में यह 51% सस्ता मिल रहा है.


इसलिए भारत में बिक रहा है महंगा

भारत में आईफोन 15 इतना महंगा क्यों बिक रहा है इसका कारण है असेंबल. यानी हमारे यहां सिर्फ इसकी असेंबलिंग की जाती है. इसके सभी पार्ट्स अलग-अलग देशों से इम्पोर्ट किए जाते है. वहीं, आईफोन 15 प्रो सीरीज इंडिया में असेंबल भी नहीं होता है.

आईफोन 15 प्रो मॉडल को  भारत लाने पर 22 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी, 2 फीसदी 2% सोशल वेलफेयर सरचार्ज और 18% GST लगती है. यही कारण है कि आईफोन 15 प्रो मॉडल्स भारत में इतने मंहगे मिल रहे हैं.

आईफोन 15 मॉडल की बात करें तो इसके पार्ट दूसरे देशों कंट्री से इंपोर्ट करके भारत में असेंबल किए जाते हैं. चेन्नई के श्रीपेरंबदूर में  ताइवान की फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी की फैक्ट्री हैं, जहां आईफोन 15 असेंबल किए जाते हैं. इसमें लगने वाले सभी पार्ट्स पर भी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है.

आईफोन 15 का डिस्प्ले सैमसंग बनाती है, जिसे भारत लाने में 20 फीसदी  इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ती है. साथ ही साथ 18 फीसदी जीएसटी भी चुकानी पड़ती है. ऐसे में जो प्रोडक्ट असेंबल होता है उसकी कीमत महंगी हो जाती है. 

यह भी पढ़ें-  iPhone 15 और iPhone 15 Plus खास Specifications के साथ हुए लॉन्च, जानें भारत में क्या है इनकी कीमत