केवल 10 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगा iPhone 15, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
iPhone 15: भारत में आज यानी शुक्रवार (22 सितंबर) से आईफोन 15 फोन की सेल शुरू हो गई है. जोमैटो के स्वामित्व वाली कंपनी ब्लिंकिट केवल 10 मिनट में आपके घर आईफोन की डिलीवरी करने का दावा कर रही है.
iPhone 15: अमेरिकी कंपनी एप्पल ने हाल ही में आईफोन 15 (iPhone 15) सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के फोन को खरीदने के लिए एप्पल स्टोर में भीड़ लगी हुई है, लेकिन आप इस भीड़-भाड़ से बचकर ऑनलाइन इस फोन की बुकिंग कर सकते हैं. इस सबके बीच मजे की बात ये है कि जोमैटो के स्वामित्व वाली कंपनी ब्लिंकिट केवल 10 मिनट में आपके घर आईफोन की डिलीवरी कर रही है.
दरअसल, ब्लिंकिट ने अपने प्लेटफॉर्म पर आईफोन 15 सीरीज के फोन की सेल शुरू की है. दिल्ली एनसीआर, मुंबई और पुणे के लोग ब्लिंकिट पर आईफोन 15 की बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि बुकिंग के 10 मिनट के अंदर वह ग्राहक को आईफोन की डिलीवरी कर देगी.
बता दें कि iPhone 15 सीरीज के लिए भारत में 15 सितंबर से प्री बुकिंग शुरू हो गई थी.
iPhone 15 के लिए कितने दाम चुकाने होंगे
यदि आप एप्पल iPhone 15 सीरीज का फोन खरीदना चाहते हैं तो इस सीरीज के बेसिक फोन के लिए आपको 79,900 रुपए अदा करने होंगे. वहीं इसके iPhone 15 Pro Max (1 TB) वेरिएंट के लिए आपको लगभग 2 लाख रुपए चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें: Passport: यूपी के इन 13 जिलों के लोगों का अब फटाफट बनेगा तत्काल पासपोर्ट, सिर्फ इतने दिन करना होगा इंतजार