iPhone 15 और iPhone 15 Plus खास Specifications के साथ हुए लॉन्च, जानें भारत में क्या है इनकी कीमत

iPhone 15 and iPhone 15 Plus Price in India: हम आपको iPhone 15 और iPhone15 प्लस की Specifications और भारत में इसकी प्राइस क्या है इसकी जानकारी देंगे.

Gyanendra Tiwari

नई दिल्ली. अपने मेगा इवेंट के साथ एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के चार मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए गए हैं. आज हम आपको आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की स्पेसिफिकेशन और भारत में इसकी प्राइस क्या है इसकी जानकारी देंगे.

आईफोन 15 और 15 प्लस को नई जेनरेशन के हिसाब से बनाया गया है. आईफोन 15 की साइज थोड़ी सी बड़ी है. बाकी दोनों के फीचर लगभग पूरी तरह से सेम है. इन दोनों फोन में सबसे बड़ा अपग्रेड डायनामिक आइलैंड डिस्पले है. ये नॉच को को बेहद आकर्षक बनाता है. इसके अलावा इसमे और भी कई फीचर्स दिए गए हैं.

आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस की भारत में कीमत  (iPhone 15, iPhone 15 Plus price in India)

भारत में आईफोन 15 सीरीज की कीमत (iPhone 15 price) ₹79,900 से शुरू होती है. इसके अलग-अलग मॉडल और स्टोरेज के हिसाब से इसकी प्राइस वैरी करती है. अगर आप आईफोन 15 को 128 जीबी स्टोरेज के साथ लेते हैं तो यह आपको 79,900 रुपए तक पड़ेगी. वहीं, अगर आप इसे 256 जीबी स्टोरेज के साथ लेते हैं तो यह 89,900 रुपए तक पड़ेगी. अगर आप आईफोन 15 को 512 जीबी स्टोरेज के साथ लेते हैं तो इसकी कीमत 1,09,900 रुपए तक पड़ेगी.

वहीं, अगर हम आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus price in India) की बात करें तो भारत में यह 128 जीबी स्टोरेज के साथ ₹89,900 के साथ शुरू होती है. अगर इसे आप इसे 256 जीबी स्टोरेज के साथ लेते हैं तो यह ₹99,900 में मिलेगा. वहीं 512 जीबी स्टोरेज वाला आईफोन 15 प्लस भारत में आपको ₹1,19,900 में मिलेगा.

टेबल से समझिए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की कीमत

MODELStorageprice in india
आईफोन 15128जीबी79,900 रुपए
आईफोन 15256 जीबी89,900 रुपए
आईफोन 15512GB1,09,900 रुपए
आईफोन 15 प्लस128जीबी89,900 रुपए
आईफोन 15 प्लस256 जीबी99,900 रुपए
आईफोन 15 प्लस512GB1,19,900 रुपए


कब से कर सकते हैं बुकिंग
भारत में  आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की बुकिंग 15 सितंबर शाम 5 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगी. वहीं, 22 सितंबर से इसकी सेल्स स्टार्ट हो जाएगी.


आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की डिजाइन और कलर (Design and color of iPhone 15 and iPhone 15 Plus)

  • आईफोन 15 और 15 प्लस में डायनामिक आइलैंड डिस्पले दिया गया है. आसान भाषा में समझे जो जहां हमारा रियर फ्रंट कैमरा लगा होता है वहां पर हमें नोटिफिकेशन दिखाई देंगी. ये एप्पल का स्पेशल फीचर है.

     
  • आईफोन और आईफोन 15 प्लस में सबसे बड़ी खासियत ये है कि एप्पल ने 15 सीरीज में यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया है. इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट दिया जाता था.
     
  • आईफोन 15 और 15 प्लस 2000 में निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले (OLED Super Retina display) का फीचर दिया गया है.  
     
  • आईफोन 15 और 15 प्लस पांच रंगों पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है.

क्या है आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की खासियत (What is the specialty of iPhone 15 and iPhone 15 Plus?)

Display of iPhone 15- आईफोन 15 में 6.1 इंच की स्क्रीन और सुपर रेटिंग  XDR OLED डिसप्ले दिया गया है. वहीं, आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन और 2000 में निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है.

Processor of iPhone 15 and 15 plus- आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स के प्रोसेसर पर ही आधारित हैं. इसमें ए 16 बायोनिक चिप का प्रोसेसर दिया गया है.

Camera of iPhone 15 Series - आईफोन 15 (iPhone 15 camera) सीरीज में एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. आगे की तरफ 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Storage of iPhone 15 Series- आईफोन 15 सीरीज 3 टाइप के स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस सीरीज में आपको 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा.

Battery of iphone 15 and 15 plus- कंपनी की मानें तो आईफोन 15 की बैटरी पूरे दिन चलेगी. वहीं 15 प्लस का बैटरी बैकअप 15 से ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 Vs iPhone 15: Apple ने लॉन्च की आईफोन 15 सीरीज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स, 14 सीरीज से कैसे है अलग