iPhone 14 Vs iPhone 15: कैलिफोर्निया स्थित एप्पल पार्क में 12 सितंबर को हुए एप्पल ने अपने सबसे बड़े इवेंट Apple Wonderlust 2023 में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की. इसके अलावा कंपनी ने एप्पल वॉच भी लॉन्च की है. नई सीरीज लॉन्च के साथ ही बाजार में आईफोन 14 को लेकर भी चर्चा हो रही है. आइए पहले आईफोन 15 ( iPhone 15 features and price) की खासियत और कीमत जानते हैं दोनों सीरीज के बीच अंतर जानने की कोशिश करते हैं.
iPhone 15 सीरीज के 4 फोन लॉन्च
एप्पल का यह इवेंट मुख्यतः: आईफोन 15 सीरीज पर फोकस रहा. कंपनी ने इस सीरीज के 4 फोन लॉन्च किए हैं, जो निम्नवत हैं.
- iPhone 15 (आईफोन 15)
- iPhone 15 Plus (आईफोन 15 प्लस)
- iPhone 15 Pro (आईफोन 15 प्रो)
- iPhone 15 Pro Max (आईफोन 15 प्रो मैक्स)
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के Top 5 फीचर्स
आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स के टॉप फाइव फीचर निम्नलिखित हैं.
- नेक्स्ट लेवल मोबाइल गेमिंग (Next Level Mobile Gaming)
- टाइटेनियम चेसिस के साथ 4 कलर (Titanium chassis with 4 colors)
- A17 Pro बायोनिक चिप (A17 Pro Bionic Chip)
- ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (Always on display)
- ऑल डे बैटरी लाइफ (all day battery life)
iPhone 15 और iPhone 15 Plus के टॉप 5 फीचर्स
आईफोन 15 और 15 प्लस के टॉप फाइव फीचर निम्नलिखित हैं.
- 4k सिनेमेटिक मोड (4k cinematic mode)
- 48MP मेन कैमरा (48MP main camera)
- टाइप C चार्जिंग (Type C charging)
- A16 बायोनिक चिप (A16 bionic chip)
- डायनेमिक आईलैंड (Dynamic Island)
क्या है आईफोन 15 सीरीज की प्राइस (iPhone 15 series price)
- आईफोन 15 (iPhone 15 Price) की की कीमत है- 799 डॉलर
- आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus Price) की कीमत है- 899 डॉलर
- आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro Price) की कीमत है - 999 डॉलर
- आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max Price) की कीमत है- 1199 डॉलर
iPhone 14 Vs iPhone 15
- आईफोन 15 सीरीज के प्रो मैक्स में पहली बार टाइप सी पोर्ट दिया गया है. वहीं, आईफोन 14 प्रो मैक्स में लाइटिंग पोर्ट की सुविधा थी.
- आईफोन 14 प्रो मैक्स में में 27 वाट का चार्जिंग सर्किट था जबकि 15 में 35 वाट है.
- आईफोन 14 प्रो मैक्स में Apple की A16 चिप थी जबकि 15 में ए 17 चिप है.
- आईफोन 14 प्रो मैक्स में 3एक्स टेलीफोटो लेंस था जबकि 15 में 6 एक्स पेरिस्कोप लेंस.
यह भी पढ़ें- इन 4 गलतियों से बच गए तो बेहद फायदे का सौदा हो सकता है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल