India mobile internet speed: इंटरनेट की स्पीड के मामले में भारत ने एक नया मुकाम हासिल किया है. सर्फ शार्क के 5वें वार्षिक डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स सर्वे के अनुसार इंडिया की इंटरनेट स्पीड (internet speed) में काफी वृद्धि दर्ज की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ सर्वे में भारत 52वें स्थान पर है. माना जा रहा है कि इस बढ़ती स्पीड का कारण 5जी है. इसी टेक्नोलॉजी के चलते इंडिया की नेट स्पीड में बढ़ोतरी हुई है.
सर्फ शार्क (SurfShark) ने अपने 5वें वार्षिक सर्वे में 121 देशों को रखा था. इन देशों की इंटरनेट स्पीड का आंकलन 5 फैक्टर के आधार पर किया है. सर्वे में देशों की इंटरनेट गुणवत्ता, इंटरनेट सामर्थ्य, ई-बुनियादी ढांचा, ई-सरकार और ई-सुरक्षा को लिया जाता है.
सर्फ शार्क के सर्वे के अनुसार भारत ने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड में काफी अच्छी ग्रोथ की है. यह बढ़ोतरी 297 फीसदी रही. इस बढ़ती स्पीड का कारण 5 जी टेक्नोलॉजी को बताया जा रहा है. इस सूची में भारत 16वें नंबर पर है. ई-इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में इंडिया 91वें स्थान पर, इंटरनेट सामर्थ्य के मामले में इंडिया 28वें स्थान पर, ई-सिक्योरिटी के मामले में इंडिया 66 वें स्थान पर और ई-गवर्नमेंट के मामले में इंडिया 25वें स्थान पर है.
सुरफ शार्क के प्रवक्ता गैब्रिएल राकायटे-कारसौस्के ने कहा, "कई कंट्रीज में 'डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ, समग्र 'क्वालिटी ऑफ लाइफ' की व्यापक अवधारणा में विलीन हो गई है. अब इसका अध्ययन या यूं कह लें कि इसे देखने का कोई अन्य विकल्प नहीं है क्योंकि काम, शिक्षा और अवकाश सहित कई दैनिक गतिविधियां सब कुछ ऑनलाइन हो गई है. यही कारण है कि उन क्षेत्रों की ओर इंगित करना महत्वपूर्ण है, जिनमें देश की डिजिटल जीवन क्वालिटी पनपती है और यहां ध्यान देने की आवश्यकता है, जो कि DQL Index का उद्देश्य है.”
यह भी पढ़ें- Best Prisons: इन सुपर जेलों के आगे फाइव स्टार होटल भी हो जाएं फेल, कैदियों को मिलती है ऐसी सुविधाएं