Indusind Bank Share: वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने वाला है. कुछ ही दिनों में नया वित्त वर्ष लग जाएगा. जब भी नया वित्त वर्ष लगता है तो शेयर बाजार में थोड़ी बहुत हलचल होती है. इस हलचल में निवेशकों के करोड़ों रुपये मिनटों में डूब जाते हैं. हालांकि, जब भी बाजार रॉकेट की स्पीड से आगे बढ़ता है तो निवेशक सेकेंडों में ही मालामाल भी हो जाते हैं. लेकिन चतुर निवेशक ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जो शेयर नुकसान कम कराते हैं लेकिन नुकसान धीरे-धीरे देते हैं. इसलिए जब भी निवेश करें तो हमेशा अच्छे शेयरों में निवेश करें. अगर आप आर्थिक रूप से थोड़ा कमजोर हैं तो ऐसी कंपनियों में निवेश करें ताकि अगले साल की होली आप रुतबे से खेल सकें.
बीते एक साल में इंडसइंड बैंक ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी 10 लाख रुपये के 15 लाख एक ही साल में बना दिए.
शुक्रवार को भी इंडसइंड बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे. 22 मार्च को बैंक के शेयर 2.22 फीसदी बढ़कर 1517 पर बंद हुए थे.
इंडसइंड बैंक पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. अभी निवेशकों को इस स्टॉक में भरोसा बना हुआ है. पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 3 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. लेकिन पिछले 6 महीने में इस शेयर ने मात्र 5 फीसदी का ही रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने से इंडसइंड के शेयरों की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है.
अगर इसके 52 वीक के हाई की बात करें तो यह 1694.50 तक गया था और इसका 52 वीक का लो 1004 रहा है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी इंडसइंड के शेयरों में निवेश किया जा सकता है. अगर 9 महीने या फिर एक साल के लिए टारगेट प्राइस 2000 रुपये तक दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह खबर जानकारी देने के लिए लिखी है. THE INDIA DAILY LIVE किसी को भी शेयर मार्केट में निवेश करने की कोई सलाह नहीं दे रहा है. कहीं भी निवेश करने से पहले आर्थिक सलाहकार से राय जरूर लें.