शेयर बाजार में भूचाल, 1000 अंक टूटा सेंसेक्स, जानें क्या रहे कारण
भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. सोमवार (30 सितंबर) को भारतीय सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट देखने को मिली.
Share Market News: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. सोमवार (30 सितंबर) को भारतीय सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट देखने को मिली. रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचने के बाद निवेशक लगातार प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं.
1000 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 1290.87 (1.51%) की गिरावट के साथ 84280.98 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 377.35 (1.44%) अंक की गिरावट के साथ 25801.60 पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी 859.5 (1.60%) अंक की गिरावट के साथ 52974.80 के स्तर पर बंद हुआ.
मिड कैप और लार्ज कैप शेयरों में हुई जमकर बिकवाली
सोमवार को लार्ज कैप कंपनियों के मुकाबले मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में ज्यादा बिकवाली देखी गई. वहीं बाजार की अस्थिरिता को बताने वाला इंडिया VIX सूचकांक 7 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. इंडिया विक्स का बढ़ना बाजार को लेकर निवेशकों में घबराहट बढ़ने का संकेत है.
बाजार में क्यों आई गिरावट, ये रहे कारण
मध्य एशिया में बढ़ता तनाव: हमास के बाद ईरान समर्थित हिजबुल्ला पर इजराइल के बढ़ते हमलों ने मध्य एशिया में तनाव को और बढ़ा दिया है. बेरूत में हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या ने इस तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है. हालांकि मध्य एशिया का तनाब बाजार के लिए नया नहीं है लेकिन वहां लगातार बिगड़ते हालातों ने निवेशकों को चिंतित कर दिया है. बढ़ती टेंशन के कारण निवेशक सोने में ज्यादा निवेश कर रहे हैं.
चीन द्वारा प्रोत्साहन: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के अनुसार, ने बताया कि अपनी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए चीन द्वारा की गई मौद्रिक और राजकोषीय प्रोत्साहन के ऐलान से चीन के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. चीन की इस घोषणा के बाद विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर से चीन के बाजारों का रुख किया है. सितंबर महीने में हैंग सैंग सूचकांक में करीब 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
प्रॉफिट बुकिंग: पिछले सत्र की बिकवाली से पहले भारतीय बाजारों में लगातार 6 सत्रों तक जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. अमेरिकी रेट कट के बाद भारत का शेयर बाजार 3 प्रतिशत से ज्यादा उछला. हालांकि पिछले दो सत्रों में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है निफ्टी में 26,250-26,475 के बीच रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है और 25,849 का स्तर निफ्टी के लिए सपोर्ट का काम करेगा.
वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत: वैश्विक बाजारों से आज मिले-जुले संकेत देखने को मिले. सितंबर माह का पीएमआई का डेटा आने के बाद आज चीन का शेयर बाजार आज 4 प्रतिशत उछल गया. चीन का पीएमआई डेटा 49.8 आया था जो कि एक्सपर्ट्स के अनुमान 49.5 से बेहतर था.
जापान का निकेई 225 इंडेक्स आज 5 प्रतिशत टूट गया. जापान के शेयर बाजार में वहां हाल ही में हुए चुनावों का असर देखने को मिल रहा है.
हालांकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 27 सितंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, क्योंकि कम मुद्रास्फीति रिपोर्ट ने फेड दर में और कटौती की उम्मीद जगाई है.
नैस्डेक भी हल्की गिरावाट के साथ बंद हुआ वहीं एस एंड पी 500 में भी हल्की गिरावट देखी गई लेकिन वह रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ.