menu-icon
India Daily

Share Market: ऑल टाइम हाई पर भारतीय शेयर बाजार, दमदार रैली के 4 बड़े कारण

शेयर बाजार में इस रिकॉर्ड तेजी की वजह गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए GDP के आंकड़े रहे. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में इसके 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Share Market News

Share Market News: शुक्रवार को शेयर बाजार ने दमदार तेजी दिखाते हुए अपना ऑल टाइम हाई छू लिया. फिलहाल सेंसेक्स 1052.59 अंक चढ़कर 73552.89 जबकि निफ्टी  322.1 अंक चढ़कर 22304.90 के स्तर पर कामकाज कर रहा है.  वहीं निफ्टी बैंक 923.45 अंक चढ़कर 47040.55 के लेवल पर बना हुआ है.

शेयर बाजार में इस रिकॉर्ड तेजी की वजह गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए GDP के आंकड़े रहे जो उम्मीद से अच्छे रहे.

मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी

सबसे ज्यादा रैली मेटल इंडेक्स में देखी गई और यह 2 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया. इसके बाद दूसरे नंबर सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑटो, बैंक, एनर्जी, इन्फ्रा के शेयरों में रही जो करीब 1.8 प्रतिशत तक उछले. हालांकि निफ्टी मीडिया में 1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके अलावा निफ्टी आईटी और फार्मा भी लाल निशान पर रहे.

उम्मीद से बेहतर रहे जीडीपी के आंकड़े

गुरुवार शाम को सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी किये थे. इस दौरान देश की जीडीपी ग्रोथ 8.4 प्रतिशत रही जो पिछली 6 तिमाहिओं में सबसे अधिक और उम्मीद से बेहतर रही.

मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में हुई तेज गतिविधि को जीडीपी ग्रोथ की प्रमुख वजह बताया जा रहा है.  पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में इसके 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो कि दुनिया के बाकी देशों की तुलना में काफी अधिक है. Q3 के जीडीपी आंकड़ों से विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर भरोसा बढ़ा है और वो खरीदारी के मूड में आ गए हैं.

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल की 4 बड़ी वजह

  •  Q3 जीडीपी के आंकड़े जो उम्मीद से बेहतर रहे.
  • वैश्विक पॉजिटिव संकेत. क्योंकि गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार, एसएंडपी और नैस्डैक हरे निशान पर बंद हुए थे. इसके अलावा चीन और हांगकांग के बाजार में भी हरियाली देखी गई थी.
  •  अमेरिका के महंगाई के आंकड़े. अमेरिका में महंगाई कंट्रोल में आ रही है जिसके मद्देनजर अमेरिकी फेडरल बैंक ने भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं.
  •  FII बने खरीदार. विदेशी निवेशक एक बार फिर से भारतीय बाजार पर बुलिश दिख रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर से खरीदारी शुरू कर दी है.