menu-icon
India Daily

Holi Special Trains: भारतीय रेल की तरफ से बड़ा तोहफा, टिकट मिलेगी अब आधे दाम पर; जानें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हडपसर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे, गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर, सूबेदारगंज-चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 04121-04122 सूबेदारगंज–चर्लपल्ली होली विशेष गाड़ी का संचालन सिकंदरबाद के स्थान पर चर्लपल्ली तक होगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
holi special trains
Courtesy: AI generated

Holi Special Trains: रेल प्रशासन ने होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 मार्च से 21 मार्च तक हर शुक्रवार को चलेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यह ट्रेन 15 मार्च से 22 मार्च तक हर शनिवार को चलेगी.

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से हडपसर के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 मार्च से 22 मार्च तक हर शनिवार को झांसी से चलेगी. हडपसर से यह ट्रेन 16 मार्च से 23 मार्च तक हर रविवार को चलेगी. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से पुणे के लिए भी साप्ताहिक एक्सप्रेस और 01921 पुणे विशेष ट्रेनें चलेंगी.

गोरखपुर से महबूबनगर के लिए विशेष ट्रेन हर रविवार को गोरखपुर से और हर सोमवार को महबूबनगर से 10 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी. गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए विशेष ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलेगी. सूबेदारगंज से सिकंदराबाद के लिए होली विशेष ट्रेन अब सिकंदराबाद की जगह चर्लपल्ली तक चलेगी.

होली से पहले पुलिस का 'ऑपरेशन अनहोली'

होली से पहले पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ 'ऑपरेशन अनहोली' शुरू किया है. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और कच्ची शराब बनाने वालों की भट्ठियों को तोड़ा. पुलिस ने 17 क्विंटल से ज्यादा लहन को नष्ट किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है.

यह ऑपरेशन होली तक चलेगा. पुलिस ने मांडा, घूरपुर और नैनी थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. पुलिस ने नदी के किनारे चल रहे अवैध शराब के ठिकानों पर भी कार्रवाई की. पुलिस ने नदी में बोट से पेट्रोलिंग भी की. डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ 'ऑपरेशन अनहोली' शुरू किया गया है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मिलकर कार्रवाई कर रही हैं.

सुरक्षा के इंतजाम

होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस अवैध शराब के साथ-साथ बाहर से आने वाली अवैध शराब पर भी नजर रख रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे होली के त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाएं.