menu-icon
India Daily

Indian Railways: अब RAC टिकट से सफर करने की टेंशन खत्म, मिलने वाली है ये खास सुविधाएं

Railway Facilities: रेलवे यात्रा के दौरान RAC टिकट मिलने पर अक्सर यात्रियों का मन उदास हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह टिकट भी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करता है?

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Railway Facilities
Courtesy: Social Media

Indian Railways: अगर आपको ट्रेन में RAC टिकट मिला है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. भले ही यह पूरी तरह कंफर्म सीट न हो, लेकिन भारतीय रेलवे RAC यात्रियों को कई अहम सुविधाएं देता है. इनमें से कुछ ऐसी हैं, जिनसे रेलवे स्टाफ भी इनकार नहीं कर सकता. आइए जानते हैं कि RAC टिकटधारकों को कौन-कौन से अधिकार और सुविधाएं मिलती हैं.

1. आधी सीट का अधिकार

RAC टिकट होने का मतलब यह नहीं कि आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते. रेलवे RAC यात्री को आधी सीट अलॉट करता है, जिसे एक और यात्री के साथ शेयर करना होता है. हालांकि, सफर के दौरान अगर किसी यात्री का टिकट कैंसिल हो जाता है, तो आपकी सीट कंफर्म भी हो सकती है.

यदि आप रात के समय सोना चाहते हैं, तो दूसरे सहयात्री से आपसी सहमति बनाकर सोने के लिए बारी-बारी से सीट शेयर कर सकते हैं.

2. बेडरोल की सुविधा

अगर आप AC क्लास (AC 1st, AC 2nd, AC 3rd) में सफर कर रहे हैं, तो आपको बेडरोल किट (चादर और कंबल) की सुविधा मिलेगी. यदि सीट पर बेडरोल उपलब्ध नहीं है, तो कोच अटेंडेंट से इसे मांग सकते हैं. हालांकि, AC चेयर कार यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिलती.

3. वेटिंग हॉल में आराम का अधिकार

अगर आपकी ट्रेन में अभी वक्त है और आपके पास RAC टिकट है, तो आप रेलवे के वेटिंग हॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं. रेलवे RAC यात्रियों से पूरा किराया लेता है, इसलिए स्टाफ आपको वेटिंग हॉल में बैठने से मना नहीं कर सकता.

4. सीट पर भोजन की सुविधा

रेलवे के नियमों के अनुसार, AC 1st और AC 2nd क्लास में सफर करने वाले RAC यात्रियों को भी भोजन सर्व किया जाता है. इसका मतलब है कि अगर आपने इन क्लासों में टिकट लिया है, तो आपको ट्रेन में यात्रा के दौरान तैयार भोजन मिलेगा.

RAC टिकट - सफर का भरोसेमंद विकल्प

अगर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता, तो RAC टिकट एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इससे आपको ट्रेन में बैठकर यात्रा करने का अधिकार मिलता है और सफर के दौरान सीट कंफर्म होने की भी संभावना बनी रहती है.