menu-icon
India Daily

होली में है घूमने का प्लान तो भारतीय रेलवे ने दिया तोहफा, चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन्स; जानिए रूट और बाकी जानकारी

दुनिया भर में हिंदुओं का बहुत ही प्यारा त्योहार होली आने वाला है. यह त्योहार रंगों, हंसी और एक साथ मिलकर मनाने का त्योहार है. इस साल यह रंगो का त्योहार 14 मार्च को है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
indian railways
Courtesy: pinterest

Special Holi Trains: होली का त्यौहार आ रहा है और जो लोग नौकरी या काम के लिए घर से दूर रहते हैं, वो घर जाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए, भारतीय रेलवे ने होली के समय स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिससे लोग आराम से और बिना परेशानी के यात्रा कर सकें.

साउथ सेंट्रल रेलवे की 14 स्पेशल होली ट्रेनें: होली के त्यौहार पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए, साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने 14 स्पेशल होली ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें देश के बड़े शहरों को जोड़ेंगी, जिससे लोगों को टिकट की परेशानी के बिना अपने घर जाने और परिवार के साथ होली मनाने में आसानी होगी.

ये स्पेशल ट्रेनें मार्च 2025 में चलेंगी और चेरलापल्ली, शालीमार, संतरागाछी, जालना और पटना जैसे मुख्य रास्तों से गुजरेंगी. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री नलगोंडा, मिर्यालागुडा, विजयवाड़ा, पटना और कई अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुक सकेंगे. जालना और पटना के बीच यात्रा करने वालों के लिए, ट्रेनें परतूर, अकोला, खंडवा और कुछ और स्टेशनों पर रुकेंगी. इन सभी स्पेशल ट्रेनों में 2AC, 3AC, स्लीपर और जनरल कोच होंगे, ताकि हर तरह के यात्री आराम से सफर कर सकें.

36 स्पेशल ट्रेन्स होली के लिए:

होली के त्यौहार और गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने राजकोट और महबूबनगर के बीच 36 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को आराम से यात्रा करने में मदद मिलेगी. होली रंगों का त्योहार है, जो 14 मार्च को मनाया जाएगा. होली का त्योहार हर साल हिन्दू पंचांग के हिसाब से बदलता रहता है.

2025 में, रंगों का यह त्योहार 14 मार्च, शुक्रवार को मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले, 13 मार्च, गुरुवार को होलिका दहन होगा. होली वसंत ऋतु के आने की खुशी और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन लोग आपस में रंग खेलकर प्यार और दोस्ती का जश्न मनाते हैं.