Indian Railways Cancelled Train: रेलवे ने 29 फरवरी तक एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, अभी चेक करें लिस्ट
Indian Railways Cancelled Train List: कोहरे के दौर की शुरुआत से पहले ही रेलवे ने एक दिसंबर से 29 फरवरी तक एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया है.
Indian Railways Cancelled Train List: देश भर में सर्दी के मौसम की करीब-करीब शुरुआत हो चुकी है. सर्दी के मौसम में ट्रेनों को कोहरे के चलते लेट होते हुए अकसर देखा गया है. कोहरे के दौर की शुरुआत से पहले ही रेलवे ने एक दिसंबर से 29 फरवरी तक एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया है.
कई विशेष ट्रेन चलाने का फैसला
छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. कटिहार से माता वैष्णो देवी और अमृतसर से दरभंगा के बीच रेलवे ने चार विशेष ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है.
- 04650 अमृतसर-दरभंगा विशेष ट्रेन 16 नवंबर को सुबह 8:10 बजे अमृतसर से चलकर शाम 7:37 बजे बरेली पहुंचेगी और फिर अगले दिन 13:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
- 04649 दरभंगा-अमृतसर विशेष ट्रेन 17 नवंबर को शाम पांच बजे दरभंगा चलकर अगले दिन 12:30 बजे बरेली पहुंचेगी और फिर रात 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
- 04640 श्री माता वैष्णो देवी-कटिहार विशेष ट्रेन 15 नवंबर को रात 9:30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर अगले दिन 12:45 बजे बरेली पहुंचेगी और फिर तीसरे दिन सुबह नौ बजे कटिहार पहुंचेगी.
- 04639 कटिहार-श्री माता वैष्णो देवी विशेष ट्रेन 17 नवंबर को 11 बजे कटिहार से चलकर अगले दिन सुबह सात बजे बरेली पहुंचेगी और फिर रात 11 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव! दिल्ली मुंबई में कीमतें स्थिर, जानें क्या है आपके शहर का हाल
वहीं दूसरी तरफ कोहरे के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई ट्रेन को निरस्त करने का भी फैसला लिया गया है. रेलवे ने एक दिसंबर से 29 फरवरी तक 20 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
- 12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस
- 14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस
- 12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस
- 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस
- 14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस
- 18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
- 14229/14230 प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस
- 14617/18 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
- 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
- 15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस
- 14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस
- 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की कल जारी होगी 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम