menu-icon
India Daily

खुशखबरी! नहीं डूबेगा सहारा ग्रुप के निवेशकों का पैसा, सरकार करने जा रही ये काम

Sahara Refund : सहारा कंपनी में जिन लोगों का पैसा फंसा है, उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है. सरकार उनका पूरा पैसा वापस वापस कराने की योजना बना रही है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
subhrato roy

हाइलाइट्स

  • 14 नवंबर को हुआ था सहारा चीफ का निधन
  • सहारा ग्रुप की कई कंपनियों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई

Sahara Refund : सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय का बीते 14 नवंबर को निधन हो गया था. ऐसे में निवेशकों को अपना पैसा वापस मिलने की उम्मीद भी खत्म हो गई थी. ऐसे में सरकार निवेशकों का पैसा वापस कराने के लिए जिम्मा उठाने जा रही है. सहारा ग्रुप के निवेशकों का पैसा अब नहीं डूबेगा. उनकी पाई-पाई वापस लौटाई जाएगी. सरकार इसको लेकर अब प्रतिबद्ध है. यह बात सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा में राजसभा में कही. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निवेशकों के रिफंड को लेकर कुछ माह पहले सरकार ने एक पोर्टल भी लॉन्च किया था. 

देश के 3 करोड़ से भी ज्यादा निवेशकों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था. सरकार को अभी सिर्फ 5 हजार करोड़ रुपये ही मिले हैं. निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए अभी और पैसों की आवश्यकता है. यह रकम करीब 80 करोड़ रुपये तक है. इस रकम को हासिल करने के लिए व निवेशकों को पैसा लौटाने के लिए सरकार फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. 

शुरु हो गया है प्रोसेस

सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से निवेशकों का पैसा लौटाने का प्रोसेस शुरु कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी हमें 5 हजार करोड़ रुपये ही मिला है. सभी निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए और अधिक पैसों की आवश्यकता होगी. इसके लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी, जिससे सहारा ग्रुप की बाकी रकम मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहारा ग्रुप में फंसे पैसों को दिलाने का काम सरकार कर रही है. सांसद ने आश्वस्त किया कि पोर्टल पर प्रोसेस को पूरा करने वालों का पैसा वापस किया जाएगा. शुरुआती दौर में छोटे इंवेस्टर्स को पैसा दिया जा रहा है. इसकी शुरुआत 10 हजार रुपये से की गई है. 

एसआईएफओ के तहत हो रही है कार्रवाई

सहारा ग्रुप के के चीफ सुब्रत रॉय का निधन 14 नवंबर को हुआ था. ग्रुप की कंपनियों में देश के करोड़ों लोगों का निवेश है. अभी तक भी करोड़ों लोगों को उनका पैसा नहीं मिल पाया है. सहारा ग्रुप की कई कंपनियों के खिलाफ एसआईएफओ और कंपनी लॉ के तहत कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए हर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.