India GDP Growth: तीन दिन बाद लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. नतीजों से पहले अर्थव्यवस्था के लिहाज से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही यानी यानी जनवरी-मार्च 2024 में सकल घरेलू आय Gross Domestic Product (GDP) ग्रोथ 7.8 फीसदी रही है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 6.1 फीसदी रही थी. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रही है.
जीडीपी के लिहाज से ये आंकड़े अनुमान से कहीं अधिक बेहतर रहे हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में चीन की जीडीपी लगभग 4.5 फीसदी के आसपास रही है.
RBI के अनुमान से बेहतर रही जीडीपी
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने मार्च तिमाही के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ 6.2 फीसदी और 2023-24 के लिए 6.9-7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. पहली तीन तिमाहियों में भारत की अर्थव्यवस्था जून तिमाही में 8.2 फीसदी, सितंबर तिमाही में 8.1 फीसदी और दिसंबर तिमाही में 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है. वहीं आरबीआई ने चौथी तिमाही में 6.9 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जताया था. इस जीडीपी ग्रोथ में भारत के आठ प्रमुख क्षेत्र कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस, बिजली, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और उर्वरक शामिल हैं.
क्या है जीडीपी
जीडीपी किसी एक साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं की कुल कीमत को कहते हैं. इससे पता चलता है कि साल भर में भारत की अर्थव्यवस्था ने कितना अच्छा और खराब प्रदर्शन किया है.
जीडीपी के बढ़ने से फायदे
. अगर जीडीपी बढ़ रही है तो इसका मतलब है कि आर्थिक गतिविधियों के संदर्भ में देश में काम अच्छा हो रहा है. सरकार की नीतियां जमीनी स्तर पर प्रभावी साबित हो रही हैं और देश सही दिशा में जा रहा है.
. जीडीपी डेटा का इस्तेमाल सरकार, कारोबारी, स्टॉक मार्केट निवेशक और पॉलिसी मेकर्स सही फैसले लेने के लिए करते हैं.
. जीडीपी ग्रोथ का मतलब है कि देश की सरकार अच्छा काम कर रही है. जीडीपी ग्रोथ देखकर ही निवेशक ज्यादा पैसा निवेश करते हैं और उत्पादन बढ़ाते हैं क्योंकि वे भविष्य को लेकर आशावादी होते हैं.
. जीडीपी में ग्रोथ होने पर सरकार कारोबार और लोगों को अलग-अलग स्कीमों के जरिए ज्यादा पैसे देती है ताकि वे इसके बदले ज्यादा पैसे खर्च करें और आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा मिल सके.
. कुल मिलाकर जीडीपी ग्रोथ होने से रोजगार के नए अवसर पैदा होते हैं और लोगों की आय में वृद्धि होती है, जो लोगों के जीवन स्तर को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है.