menu-icon
India Daily

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आया 2.76 अरब डॉलर का उछाल, जानें ऑल टाइम हाई से कितना पीछे

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, रिव्यू वीक में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 20 लाख डॉलर घटकर 4.89 अरब डॉलर रहा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
foreign exchange reserves

हाइलाइट्स

  • गोल्ड रिजर्व की कीमत में भी हुआ इजाफा
  • IMF के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 20 लाख डॉलर घटकर 4.89 अरब डॉलर रहा.

India's Foreign Exchange Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कुलांचे भर रहा है. 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार  2.76 अरब डॉलर बढ़कर 623.2 अरब डॉलर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह  जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह में भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.47 अरब डॉलर बढ़कर 620.44 अरब  डॉलर हो गया था.

अक्टूबर 2021 में ऑल टाइम हाई पर था विदेशी मुद्रा भंडार

बता कें दि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 में 645 अरब डॉलर के साथ अपने ऑल  टाइम हाई पर पहुंच गया था, लेकिन पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण उत्पन्न दबाव के बीच RBI ने इस पूंजी का उपयोग बाजार में जरूरी हस्तक्षेप के लिए किया जिसके कारण विदेशी मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ.

FCA बढ़कर पहुंचा 551.6 अरब डॉलर

आरबीआई  के आंकड़ों के अनुसार, 29 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 1.87 अरब डॉलर बढ़कर 551.61 अरब डॉलर हो गया. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है.

सोने का भंडार भी बढ़ा
RBI के अनुसार, देश के गोल्ड रिजर्व का मूल्य 85.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.33 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 3.8 करोड़ डॉलर बढ़कर  18.36 अरब डॉलर हो गया. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, रिव्यू वीक में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 20 लाख डॉलर घटकर 4.89 अरब डॉलर रहा.