India Map: भारत. एक ऐसा देश जो अपनी स्थलीय सीमा 7 देशों अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, चीन म्यांमार और बांग्लादेश के साथ साझा करता है. बचपन से ही हम अपने देश का मैप देखते हैं. क्या आपने कभी गौर किया कि इंडिया के नक्शे में श्रीलंका का मैप क्यों दिखाया जाता है. ये सवाल शायद ही कभी आपके दिमाग में आया हो. भारत के मैप से आप भली भांति परिचित होंगे. बचपन से इसे जो देखते आए हैं. हमें रट गया है कि किस दिशा में कौन सा राज्य है. इसी तरह श्रीलंका का भी मैप हमें रट गया है कि कैसे बनाया जाता है. हालांकि, सवाल ये उठता है कि आखिर भारत के नक्शे में श्रीलंका का मैप क्यों दर्शाया जाता है.
इस सवाल को कोई आधिकारिक जवाब हमें नहीं मिला. इसका जवाब ढूंढने के लिए हमने गूगल बाबा का सहारा लिया. गूगल बाबा ने कई जवाब दिए. जवाब खोजते-खोजते हम Quora की वेबसाइट पर पहुंच गए. एक कोरा यूजर का जवाब हमें सटीक लगा. हमने सोचा क्यों न आपको भी इसके बारे में बताया जाए. हालांकि, ये कोई आधिकारिक जवाब नहीं है. आइए जानते हैं कि आखिर कोरा यूजर श्याम सिंह ने इस सवाल के जवाब में क्या उत्तर दिया है.
कोरा पर सवाल के जवाब में श्याम सिंह लिखते हैं- इंडिया का अपने मैप में श्रीलंका को दर्शाने के पीछे का कारण समुद्री कानून मैरीटाइम लॉ है. अगर भारत अपने नक्शे में श्रीलंका को न दिखाए तो यह मैरीटाइम लॉ का उल्लंघन माना जाएगा.
अब सवाल ये उठता है कि आखिर मैरीटाइम लॉ है क्या? लगे हाथ यह भी जान लेते हैं. दरअसल, इस कानून को यूनाइटेड नेशन ने पारित किया है. नियम के मुताबिक अगर किसी राष्ट्र की सीमा समुद्र से लगती है तो 200 (370 किलोमीटर) नॉटिकल मील तक उसका अधिकार होता है. इस अधिकार के नाते उस राष्ट्र की नौसेना समुद्र में तैनात रहती है. वैसे भारत और श्रीलंका के बीच की दूरी 18 किलोमीटर है. यह कारण हैं कि इंडिया अपने मैप में श्रीलंका को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें- Telegram ने यूजर्स के लिए पेश किए शानदार फीचर, अब स्टोरी में लगा सकेंगे म्यूजिक और स्टिकर