menu-icon
India Daily

ट्रंप के 'टैरिफ वॉर' से सोने की कीमतों में लगी 'आग', गोल्ड खरीदना भारतीय लोगों के लिए बन जाएगा सपना!

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 8,537 रुपये प्रति ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 8,332 रुपये प्रति ग्राम थी. वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के करीब रहीं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Gold
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों पर अनिश्चितता के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ने से सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 8,537 रुपये प्रति ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 8,332 रुपये प्रति ग्राम थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 4 अप्रैल की एक्सपायरी के लिए सोने का वायदा भाव शुरुआती कारोबार में 85,384 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया.

वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के करीब रहीं. पिछले सप्ताह हाजिर सोना 2,886.62 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया. ट्रम्प के नए व्यापार निर्णयों से जुड़ी अनिश्चितता ने निवेशकों को सोने की ओर धकेल दिया है, जिसे पारंपरिक रूप से आर्थिक और भू-राजनीतिक अस्थिरता के समय में एक सुरक्षित निवेश माना जाता है.

बाजार में भी ट्रंप का खौफ 

ट्रम्प ने अमेरिका में सभी प्रकार के इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बनाई है. उम्मीद है कि वे सोमवार को (अमेरिकी समयानुसार) औपचारिक घोषणा करेंगे. ट्रम्प कई देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगा सकते हैं. व्यापार नीतियों ने अमेरिका में मुद्रास्फीति को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, जो फेडरल रिजर्व को निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती करने से रोक सकती है.

डॉलर के मुकाबले में रुपया कमजोर

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह भारत का स्वर्ण भंडार 1.242 अरब डॉलर बढ़कर 70.893 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि एसडीआर भी 29 मिलियन डॉलर बढ़कर 17.889 बिलियन डॉलर हो गए. सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 49 पैसे गिरकर 87.92 पर खुला, जो कि अब तक के सबसे निचले स्तर पर था, जबकि शुक्रवार को इसका बंद भाव 87.43 था.