India Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट, घटकर 593.90 अरब डॉलर पर आया

Foreign Exchange Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर कम होकर 593.90 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.

Foreign Exchange Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 8 सितंबर को को समाप्त हुए सप्ताह में इंडिया का फॉरेक्स रिजर्व 5 अरब डॉलर घटकर 593.90 बिलियन डॉलर पर आ गया है. आर्थिक दृष्टिकोण से इस गिरावट से देश को बहुत नुकसान हुआ है. 1 सितंबर की शुरुआत में जब सप्ताह समाप्त हुआ था तो यह 598.897 बिलियन डॉलर पर था.

यह भी पढ़ें-  सितंबर में हो रही बारिश महंगाई पर लगाएगी लगाम, चावल-सोयाबीन समेत कई खाद्य सामाग्री के दाम होंगे कम

भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 8 सितंबर को बंद हुए सप्ताह का फॉरेक्स रिजर्व का डाटा जारी करते हुए जानकारी दी कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर कम होकर 593.90 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. विदेशी करेंसी एसेट्स में 4.26 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीं गोल्ड रिजर्व की बात करें तो 554 मिलियन डॉलर की कमी है. यह अब 44.38 बिलियन डॉलर पर आ गया है. आईएमएफ (IMF) के रिजर्व में  भी 39 मिलियन डॉलर की कमी आई है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के आसपास गया था. उस समय यह 645 अरब डॉलर के लेवल तक गया था.

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में भारी गिरावट देखी गई. 1 डॉलर के मुकाबले इंडियन करेंसी 83.17 रुपए पर बंद हुई. पिछले कई दिनों से भारतीय रुपए कमजोर हुआ है. डॉलर में निरंतर आ रही मजबूती की वजह से रुपए में गिरावट दर्ज की जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है. कच्चा तेल खरीदने के लिए भारतीय सरकारी कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा डॉलर खर्च करना पड़ा रहा है, जिसका असर विदेशी मुद्रा व्यापार में देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें-  रतन टाटा ब्रिटेन में करने जा रहे हैं अब तक का सबसे बड़ा निवेश, भविष्य के लिए होने वाला है निर्णायक फैसला