India Richest Women Savitri Jindal: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी हो चुकी है. फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर पुरुष और महिलाओं की सूची जारी कर दिया है. इस सूची में भारत के अमीरों को भी जगह मिली हैं. महिलाओं की सूची में तो भारत ने विश्व में डंका बजा दिया है. भारत की सावित्री जिंदल ने तो इतिहास ही रच दिया है. वो दुनिया की टॉप सिक्स अमीर महिलाओं की सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. दुनिया में 2,781 बिलेनियरों की सूची में महिलाओं का प्रतिशत 13.3 है. यानी 369 महिलाओं बिलेनियर हैं. पिछले साल यह संख्या 337 थी और प्रतिशत 12.8 था.
भारत की सावित्री जिंदल इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. दुनिया के टॉप 6 अमीर महिलाओं में भारत की महिला का नाम आना. देश के लिए गर्व की बात हैं. 74 साल की सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 33.5 बिलियन डॉलर है. वह भारत की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी कंपनी जिंदल ग्रुप स्टील, पावर, सीमेंट और इन्फास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है.
सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला होने के साथ देश की चौथी अमीर व्यक्ति हैं. उनके ऊपर मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और शिव नाडर ही हैं.
1.Françoise Bettencourt Meyers & family - नेट वर्थ $99.5 बिलियन
2. Alice Walton- नेट वर्थ : $72.3 बिलियन
3. Julia Koch & family - नेट वर्थ $64.3 बिलियन
4. Jacqueline Mars- नेट वर्थ $38.5 बिलियन
5. MacKenzie Scott- नेट वर्थ $35.6 बिलियन
6. Savitri Jindal & family- $33.5 बिलियन
7. Rafaela Aponte Diamant- नेट वर्थ $33.1 बिलियन
8.Miriam Adelson & family- नेटवर्थ $32 बिलियन
9.Gina Rinehart- नेटवर्थ $30.8 बिलियन
10. Abigail Johnson- नेटवर्थ $29 बिलियन
1. मुकेश अंबानी- कुल संपत्ति $116 बिलियन
2. गौतम अडानी- कुल संपत्ति $84 बिलियन
3. शिव नादर- कुल संपत्ति $36.9 बिलियन
4. सावित्री जिंदल- कुल संपत्ति $33.5 बिलियन
5. दिलीप सांघवी- कुल संपत्ति $26.7 बिलियन
6. साइरस पूनावाला- कुल संपत्ति $21.3 बिलियन
7. कुशल पाल सिंह- कुल संपत्ति $20.9 बिलियन
8. कुमार बिड़ला - कुल संपत्ति $19.7 बिलियन
9. राधाकिशन दमानी- कुल संपत्ति $17.6 बिलियन
10.लक्ष्मी मित्तल- कुल संपत्ति $16.4 बिलियन