menu-icon
India Daily

अगर सच साबित हुए एग्जिट पोल के नतीजे तो इन स्टॉक्स में चलेगी आंधी, आएगी तूफानी तेजी!

विभिन्न ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसे शेयरों को खोजा है जिनमें एनडीए की प्रचंड जीत के बाद तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के विश्लेषकों ने इन स्टॉक्स को 'मोदी स्टॉक्स' की संज्ञा दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
share market news
Courtesy: social media

Share Market News: लोकसभा चुनाव को लेकर 1 जून को आए तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की आंधी देखने को मिली. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आ रही है और इस बार उसे 350 से 400 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल में भाजपा की आंधी  से भारतीय शेयर बाजार में भी आंधी चल सकती है और शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छू सकता है. ऐसे में विभिन्न ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसे शेयरों को खोजा है जिनमें एनडीए की प्रचंड जीत के बाद तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के विश्लेषकों ने इन स्टॉक्स को 'मोदी स्टॉक्स' की संज्ञा दी है.

इस लिस्ट में ज्यादातर वे स्टॉक है जिन्हें सरकार की नीतियों का सीधा लाभ मिलता है. निवेशकों और विश्लेषकों को उम्मीद है कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में तेजी से काम करेगी और तेजी से योजनाएं लागू करेगी जिसका सीधा फायदा शेयर बाजार और बाजार के निवेशकों को मिलेगा.

आइए जानते हैं कौनसे हैं 'मोदी स्टॉक्स'

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ऐसी 54 कंपनियों को चिन्हित किया है जो सरकारी योजनाओं से सीधा लाभ उठाती हैं. इनमें से आधी सरकारी कंपनियां हैं. इन कंपनियों में डिफेंस एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी: एचएएल, हिंदुस्तान कॉपर, नाल्को, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कमिंस इंडिया, सीमेंस, एबीबी इंडिया, सेल, बीएचईएल, भारत फोर्जइंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट: इंडस टावर्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स, आईआरसीटीसी, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया पावर एंड एनर्जी: एनटीपीसी, एनएचपीसी, पीएफसी, आरईसी, टाटा पावर, एचपीसीएल, गेल, जेएसपीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, कोल इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, बीपीसीएल, आईओसीएलबैंकिंग और फाइनेंस: एसबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा टेलीकॉम: भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, इंडस टावर्स, अडाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, इंडियन होटल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, द इंडिया सीमेंट्स, डालमिया भारत, द रैमको सीमेंट्स शामिल हैं.

इन स्टॉक्स में भी आ सकती है तूफानी तेजी

वहीं येस सिक्योरिटीज के कार्यकारी निदेशक अमर अंबानी ने 4 जून को आने वाले परिणाम से पहले कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं जिनमें एनटीपीसी, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (टेक्सरेल), एसबीआई, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और भारती एयरटेल शामिल हैं जिनमें 26% तक का रिटर्न मिल सकता है.

फिलिप कैपिटल ने सुझाए ये 21 स्टॉक्स

फिलिप कैपिटल ने ऐसे 21 स्टॉक्स सुझाए हैं जिनमें निवेश पर अगले साल शानदार रिटर्न मिल सकता है. इनमें एसबीआई, बीओबी, केनरा बैंक, पीएफसी, आरईसी, श्रीराम फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, अल्ट्राटेक, सीमेंस, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, डिवीज लैब्स, सिनजीन, एपीएल अपोलो, जिंदल एसएडब्ल्यू, आईजीएल, आरती इंडस्ट्रीज, विनती ऑर्गेनिक्स, प्राज, गोकलदास एक्सपोर्ट और एसपी एपेरल शामिल है.

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है.किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें.
 

Community-verified icon