Share Market: लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान पूरा हो चुका है. इसके एग्जिट पोल के नतीजे भी आ चुके हैं. एक दिन बाद सभी का रिजल्ट सामने आ जाएगा. एग्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट में भारी उछाल देखने को मिला है. ऐसे में अगर ये एक्जिट पोल इक्जेक्ट पोल बन जाते हैं. मतलब एक्जिट पोल के हिसाब से ही NDA सरकार को सीटें मिल जाती हैं ,तो शेयर मार्केट में कुछ इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.ऐसा ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का मानना है.
वहीं, रॉयटर्स के एक रिपोर्ट में ITI म्यूचुअल फंड के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर राजेश भाटिया के हवाले से कहा गया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 की तुलना में अच्छा परफॉर्म करती है तो ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च और मैन्युफैक्चर सेक्टर्स में तेजी देखने को मिलेगी. इसके कारण शेयर बाजार में भी उछाल देखने को मिल सकता है. वहीं, अगर एक्जिट पोल्स के विपरीत चुनावी नतीजे आएंगे तो शेयर बाजार में इसके विपरीत असर देखने को मिल सकता है. तीसरी बार अगर पूर्ण बहुमत से सरकार आएगी तो बाजार में पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिलेगा. अगर जानदेश किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं देता है तो शेयर बाजार में दोहरे अंकों की बिकवाली भी देखी जा सकती है.
सभी सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के अनुसार 18वीं लोकसभा में बीजेपी की सरकार आने वाली है. अगर औसतन सीट निकालें तो एग्जिट पोल्स में बीजेपी 374 और इंडिया अलायंस को 137 सीटें और अन्य को 30 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसे ने ऐसी 45 कंपनियों को चुना है, जिन्हें मोदी रिटर्न का फायदा मिल सकता है. इनमें आधे से ज्यादा PSU शेयर हैं. मोदी सरकार आई तो उन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, जो मोदी सरकार की पॉलिसीज से फायदा पा रही हैं, भाजपा सरकार जिन पॉलिसीज को लाई है. उससे जुड़े जैसे एनर्जी, इंफ्राट्रेक्चर आदि सेक्टर्स को लाभ होने की पूरी संभावना हैं.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के अनुसार इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयर्स प्राइस मोदी रिटर्न के चलते बढ़ सकते हैं.
इसके अलावा भी Adani Ports, Ambuja Cements, ACC, Indian Hotels, Reliance Industries, L&T, UltraTech Cement, Shree Cement, The India Cements, Dalmia Bharat, The Ramco Cements कंपनियों के शेयर्स में आपको मोदी सरकार की वापसी पर तेजी देखने को मिल सकती है.
Disclaimer : शेयर बाजार वित्तीय जोखिमों के अधीन है.theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. इस कारण किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें.