Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

गौतम अडाणी ने हिला दिया मुकेश अंबानी का किला, बने भारत के सबसे अमीर इंसान

Top Richest Indian: हुरुन इंडिया ने भारत के अमीरो की सूची जारी की है. इस लिस्ट में गौतम अडाणी ने सभी को चौंकाते हुए नंबर वन पोजीशन हासिल की है. उन्होंने मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है.

Social Media
India Daily Live

Top Richest Indian: मुकेश अंबानी को पछाड़कर गौतम अडाणी भारत के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में अडाणी परिवार ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है. उनकी संपत्ति 11.6 लाख करोड़ रुपये है.  2020 की लिस्ट में अडाणी चौथे नंबर पर थे. पिछले एक साल में अडानी की संपत्ति में 95 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

हुरुन रिच लिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद फीनिक्स की तरह बढ़ते हुए, गौतम अडानी  ने पिछले साल की तुलना में संपत्ति में 95% की वृद्धि के साथ इस साल की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. उनकी कुल संपत्ति 1,161,800 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले पांच सालों में गौतम अडाणी की संपत्ति में रिकॉर्ड तेजी देखेने को मिली है. 

दस सबसे अमीर भारतीय

भारत के टॉप 10 सबसे अमीर लोग. क्रेडिट- टाइम्स ऑफ इंडिया

भारत में बिलेनियर्स की संख्या हुई 334 

हुरुन रिच लिस्ट ने अमीरों की जो सूची जारी की है उसके अनुसार भारत में बिलेनयर्स की संख्या 29 फीसदी बढ़कर 334 हो गई है. 29 अगस्त को हुरुन ने अपनी रिपोर्ट जारी की. 
हुरुन सूची में 17 नए लोगों के शामिल होने के साथ हैदराबाद पहली बार बेंगलुरु को पछाड़कर अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई और नई दिल्ली नए लोगों के जुड़ने के मामले में शीर्ष दो स्थानों पर हैं.

Zepto के 21 साल के फाउंडर ने किया धमाल

अडाणी समूह ने पिछले कुछ सालों में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है. इसी की बदौलत गौतम अडाणी इस लिस्ट में नंबर वन पर आ पाए हैं. उनके अलावा 33 साल के एक युवा ने सभी का ध्यान खींचा है. रेजरपे के संस्थापक - हर्षिल माथुर और शशांक कुमार - सूची में सबसे युवा अरबपति थे. दोनों की उम्र 33 वर्ष थी. अमीरों की सूची में सबसे युवा  Zepto के 21 वर्षीय कैवल्य वोहरा हैं, जबकि उनके सह-संस्थापक आदित पालिचा 22 वर्ष की आयु में सूची में दूसरे सबसे युवा हैं. इस वर्ष की सूची में 90 के दशक में जन्मे 11 लोगों को शामिल किया गया है.

बॉलीवुड के सितारे भी हुरुन रिच लिस्ट में हुए शामिल

इस लिस्ट में बॉलीवुड के भी कई सेलिब्रिटी ने बाजी मारी है. किंग खान पहली दफा हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुए हैं. सीएनबीसी टीवी18 के अनुसार, शाहरुख खान गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी की तरह उन 334 व्यक्तियों में शामिल हो गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 159 लाख करोड़ रुपये है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, शाहरुख खान की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ के आसपास है.  उनकी संपत्ति में सबसे बड़ा योगदान आईपीएल टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के स्वामित्व का है.

शाहरुख खान के अलावा इस लिस्ट में जूही चावला, अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन भी शामिल हैं. जूही चावला की कुल संपत्ति 4,600 करोड़ रुपये है. ऋतिक रौशन की कुल संपत्ति 2,000 करोड़ रुपये है. वहीं, अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 1,600 करोड़ रुपये के आसपास है.