menu-icon
India Daily

दिवाली से पहले हवाई यात्रियों को मिली सौगात! बेहद सस्ता हुआ घरेलू उड़ानों का किराया, पढ़ें डिटेल

हवाई यात्रा करने वालों को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है. कई घरेलू मार्गों पर फ्लाइट के किराए में भारी कटौती की गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
flight fares
Courtesy: flight fares

Business News: हवाई यात्रा करने वालों को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है. कई घरेलू रूटों पर पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल विमान किराए में 20-25% की कटौती की गई है. ट्रैवल पोर्ट्ल इक्सिगो के विश्लेषण में यह खुलासा हुआ है. विश्लेषण के अनुसार, उड़ानों की बड़ती क्षमता और हाल ही में तेल की कीमतों में आई गिरावट को किराए में कटौती की प्रमुख वजह बताया गया है.

अध्ययन में एक तरफ की  यात्रा के लिए 30 दिन पहले खरीदी गई टिकट के किराए की तुलना की गई है. अध्ययन के लिए 10-16, 2023, 28 अक्टूबर -3 नवंबर 2022 के बीच के समय को चुना गया है जो कि दिवाली के नजदीक का समय है.

बेंगलुरु-कोलकाता रूट पर सबसे ज्यादा घटा किराया
बेंगलुरु-कोलकाता रूट पर चलने वाली उड़ानों के किराए में सबसे ज्यादा कटौती की गई है. पिछले साल की तुलना में इस साल इस रूट पर फ्लाइट की टिकट का किराया 38% तक सस्ता किया गया है. पिछले साल इस रूट के लिए टिकट 10,195 रुपए की थी जो इस साल 6,319 रुपए में मिल रही है.

चेन्नई-कोलकाता रूट पर किराए में 36% की कटौती की गई है. इस रूट पर टिकट 5,604 रुपए में मिल रहा है. वहीं मुंबई-दिल्ली और दिल्ली-उदयपुर  रूट पर किराया 34% घटाया गया है. इस रूट पर टिकट 5,762 और 7,469 रुपए का मिल रहा है. वहीं अन्य रूटों जैसे दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट पर किराए में 32% की कटौती की गई है. बता दें कि इस साल तेल के दामों में 15% की गिरावट आई है.

इन रूटों पर महंगा हुआ किराया
हालांकि सभी रूटों पर किराए में कटौती नहीं की गई है. कुछ रूटों पर किराए में 34% तक की वृद्धि हुई है. अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर किराए में 34% की वृद्धि हुई है और यह 6,533 से बढ़कर 8,758 रुपए हो गया है. वहीं मुंबई-देहरादून रूट पर किराए में 33% की वृद्धि हुई है और यह 11,710 से बढ़कर 15,527 रुपए हो गया है.