menu-icon
India Daily

10 साल से आधार कार्ड नहीं किया है अपडेट? 14 दिसंबर से पहले इस तरह फ्री में बदलें एड्रेस समेत सभी ऑनलाइन डिटेल्स

अगर आपने पिछले 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो आप इसे 14 दिसंबर से पहले फ्री में अपडेट करा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
Aadhaar Card

हाइलाइट्स

  • आधार कार्ड अपडेट करने का तरीका
  • 14 दिसंबर से पहले करें फ्री में अपडेट

 

UIDAI ने सभी आधार कार्ड यूजर्स के लिए आधार अपडेट को 14 दिसंबर तक फ्री कर दिया है. इस दौरान कार्डधारक अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट कर सकते हैं जिसके लिए पहले 50 रुपये की फीस लगती थी. इसमें धारक डेमोग्राफिक्स डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, डेथ ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस चेंज कर सकते हैं. 

फ्री में डिटेल्स अपडेट करने के लिए यह काम ऑनलाइन करना होगा. लेकिन अगर आपको फोटोग्राफ, आइरिस और बायोमोट्रिक डिटेल्स अपडेट करानी है तो इसके लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा और निर्धारित फीस देनी होगी.

आधार अपडेट करना जरूरी क्यों है? 

UIDAI के अनुसार, आधार कार्ड की डिटेल्स हर 10 साल में अपडेट करनी चाहिए. इससे डाटा अप टू डेट रहता है. इसके साथ ही सरकार ने यूजर्स को आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट करने की सलाह दी है जिससे आधार फ्रॉड से बचा जा सकता है. चलिए जानते हैं इसका ऑनलाइन तरीका.

आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे करें अपडेट: 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आईडी पासवर्ड से लॉगइन करना होगा. 

  • इसके बाद My Aadhaar टैब में जाकर Update Your Aadhaar सेलेक्ट करें. 

  • फिर अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड एंटर करें. 

  • इसके बाद Update Aadhaar Details (Online) पर क्लिक करें और Send OTP पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा इसे एंटर कर Login पर क्लिक करें. 

  • अब उन डेमोग्राफिक्स डिटेल्स को सेलेक्ट करें जिन्हें आप अपडेट करना चाहते हैं. 

  • फिर डिटेल्स को चेंज करके Submit पर क्लिक कर दें. 

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सेलेक्ट करें. इनके जरिए आपके द्वारा दी गई डिटेल्स वेरिफाई की जाएंगी. 

  • फिर Submit Update Request पर क्लिक करें. ऐसा करने पर प्रोसेस पूरा हो जाएगा. 

  • आपको एसएमएस के जरिए एक URN मिल जाएगा जिससे आप स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं. 

  • अपडेट स्टेटस चेक करने के लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. फिर Check Enrolment & Update Status पर क्लिक करें. URN नंबर डालें और अपडेट रिवक्वेस्ट चेक करें.