आज हजारों लाखों लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. चाहें ठेले से सब्जी खरीदनी हो या फिर मॉल से कपड़े, ऑनलाइन पेमेंट हर जगह काम आती है. यह जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी है. हर सुविधा अपने साथ कुछ न कुछ रिस्क तो लाती ही है जिसका हमें पता होना बेहद जरूरी है. साइबर क्रिमिनल्स हर सर्विस में लूपहोल ढूंढकर यूजर्स पर अटैक करते हैं. ऑनलाइन पेमेंट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. हम आपको यहां 5 ऐसे UPI स्कैम बता रहे हैं जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए.
1) फिशिंग अटैक:
2) आइडेंटिटी थेफ्ट:
स्कैमर्स किसी यूजर की पहचान चुराकर उनके बैंक अकाउंट्स तक अनऑथराइज्ड एक्सेस करते हैं. इसके लिए वो सिम स्वैप जैसे काम भी करते हैं. आपको यह ध्यान रखना होगा कि किसी भी अपनी निजी जानकारी और वित्तीय जानकारी नहीं देनी चाहिए.
3) फर्जी डिलीवरी OTP स्कैम:
ऐसे कई मामले देखे गए हैं जिसमें यूजर्स के पास डिलीवरी का OTP आता है. इसमें दिखाया जाता है कि उनके पास कोई प्रोडक्ट डिलीवर होने वाला है और उसका OTP आया है. फिर हैकर्स उन्हें कॉल करते हैं और उनके OTP पूछते हैं. जैसे ही यूजर OTP देते हैं हैकर्स उनके अकाउंट से पैसा चुराने में कामयाब हो जाते हैं.
4) नकली क्यूआर कोड
क्यूआर कोड स्कैम सबसे लेटेस्ट और कॉमन तरीकों में से एक है. इसका इस्तेमाल लोगों के पैसे चुराने के लिए किया जाता है. हैकर्स, यूजर्स को बरगलाकर उन्हें क्यूआर कोड भेजते हैं और फिर उन्हें स्कैन कर पेमेंट रिसीव करने बोलते हैं जैसे ही यूजर ऐसा करता है उसका अकाउंट खाली हो जाता है.
5) यूपीआई फ्रॉड
यूपीआई और डिजिटल लेनदेन तरीकों ने ऑनलाइन पेमेंट करना पहले से ज्यादा आसान बना दिया है. स्कैमर्स, यूजर्स को अनऑथराइज्ड पेमेंट करने के लिए कहते हैं या फिर उन्हें UPI पिन शेयर करने के लिए बरगलाते हैं.