How To Make WhatsApp Channels: आप खुद 2 मिनट में बना सकते हैं चैनल, यहां जान लीजिए आसान तरीका
How To Make WhatsApp Channels: आखिर क्या है 'व्हाट्सएप चैनल' फीचर और इसे कैसे यूज किया जाता है, यहां आपको पूरी डिटेल मिलेगी..
How To Make WhatsApp Channels: इन दिनों व्हाट्सएप चैनल ने नया फीचर पेश किया है, जिसे 'व्हाट्सएप चैनल' नाम दिया गया है. इस चैनल के जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा लोगों से जुड़कर उनके अपडेट्स को मिनटों में पा सकते हैं. यह एक तरह का 'वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल है, यानी इसे कोई भी बनाकर चला सकता है. आप खुद इसे 2 मिनट में बना सकते हैं. नीचे जान लीजिए इसकी पूरी प्रोसेस...
क्या है व्हाट्सएप चैनल फीचर?
दरअसल, मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपना नया फीचर व्हाट्सएप चैनल लांच किया है. इस पर सेलिब्रिटी से लेकर आम आदमी तक अपना चैनल बना सकते हैं. यूजर सीधे तौर पर इन चैनल से जुड़ सकते हैं. इसमें डायरेक्टरी सर्च (Directory Search) सुविधा शामिल है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी द्वारा बनाए गए चैनल को सर्च करने में हेल्प करती है.
पीएम मोदी समेत कई सेलिब्रिटी ने क्रिएट कर लिया है चैनल
अगर आप व्हाट्सएप चैनल पर कुछ पोस्ट करते हैं, तो उसमें 30 दिनों के अंदर चेंज कर पाएंगे. इसके बाद व्हाट्सएप मैसेज ऑटोमेटकली डिलीट कर पाएंगे. खास बात ये है कि इस चैनल फीचर में यूजर को क्रिएटर्स के मैसेज पर रिएक्शन की सुविधा भी मिलती है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई सेलिब्रिटी और नेताओं ने भी अपना चैनल क्रिएट कर लिया है, आप उनका नाम सर्च करके उन्हें फॉलो कर सकते हैं.
आप ऐसे बना सकते हैं व्हाट्सएप चैनल (How To Make WhatsApp Channels)
- अगर आपने अभी तक अपना व्हाट्सएप अपडेट नहीं किया हो गूगल प्लेस स्टोर पर जाकर उसे अपडेट कर लीजिए.
- इसके बाद आपको व्हाट्सएप में जहां पहले स्टेटस का विकल्प दिखता था वहां Updates Tab पर जाना होगा.
- यहां आपको Channels ऑप्शन दिखने लगेगा. जिसके सामने + आइकन पर टैप करना होगा.
- प्लस आइकन पर क्लिक करके आपको Find Channels और New Channel दिखेगा.
- अब आपको यहां New Channel ऑप्शन पर टैप करना है, जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें Continue ऑप्शन पर टैप करें
- इसके बाद आपको चैनल का नाम और डिटेल भरनी होगी. इसी दौरान प्रोफाइनल फोटो यानी चैनल आइकन लगाना होगा.
- ऊपर दी गए सभी विकल्प की प्रोसेस कंपलीट करने के बाद आपको अंत में Create Channel पर टैप करना है और आपको चैनल बनकर तैयार हो जाएगा.
- इसके बाद आप चैनल के INFO पेज पर जाकर उसका लिंक शेयर कर सकते हैं.
प्राइवेसी का रखा गया है ध्यान
वॉट्सऐप ने चैनल वाले फीचर में एक शानदार सुविधा दी है. इस फीचर में यूजर की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा गया है. चैनल बनाने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होगी, लेकिन उसका नंबर किसी को दिखेगा नहीं. चैनल में पोस्ट और मैसेज पर यूजर्स इमोजी के जरिए रिएक्शन भी दे सकेंगे.