menu-icon
India Daily

गलती से कहीं छूट गए हैं आपके Earbuds, एक क्लिक में खुद बातएंगे कहां है

अगर आपके ईयरबड्स खो गए हैं तो आज हम आपको एक अच्छा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से उन्हें ढूंढ सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
lost earbuds

हाइलाइट्स

  • खो गए हैं ईयरबड्स?
  • आसानी से ढूंढने का तरीका

वायरलेस ईयरबड्स का इस्तेमाल आज काफी ज्यादा होने लगा है. हर कोई फोन के साथ ईयरबड्स का इस्तेमाल करता ही है और इसी मांग को देखते हुए कंपनियों ने कई तरह के फीचर्स भी लाना शुरू कर दिया है. कई टेक कंपनियां हैं जो अपने अपडेटेड ईयरबड्स में फाइंड माइ डिवाइस का फीचर देती हैं. अगर आपके बड्स के साथ भी ऐसा फीचर दिया गया है तो इसे कैसे इस्तेमाल करना है ये हम आपको यहां बता रहे हैं. 

कैसे मिलेंगे आपके खोए ईयरबड्स:

यह फीचर तब काम आता है जब आपके ईयरबड्स कहीं खो गए हों और आपको उन्हें ढूंढना हो. अगर आपके ईयरबड्स के साथ ट्रैकिंग सपोर्ट दिया गया है तो आपको इस फीचर को ऑन करना होगा. इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक ईयरबड्स की ऐप पर जाना होगा. फिर आपको उसमें डिवाइस लिस्ट पर जाना होगा. जब आप लिस्ट ओपन करेंगे तो आपको अपने बड्स का नाम दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दें. 

इसके बाद आपको फाइंड का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप कर दें. इससे आपके ईयरबड्स जहां वो बीप साउंड करना या फिर वाइब्रेट करना शुरू कर देंगे. 

फोन के लिए है फाइंड माय डिवाइस:
इसी तरह का विकल्प फाइंड माइय डिवाइस में भी मिलता है. यहां से आप अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं. अगर आपका फोन कहीं खो जाता है और आप फोन ढूंढने में कामयाब नहीं होते हैं तो आप रिमोटली भी अपना डाटा भी डिलीट कर सकते हैं. आपको बता दें कि फाइंड माय डिवाइस गूगल का ही एक ऐप है जो एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बनाया गया है.

यह फीचर इस्तेमाल करने से पहले आपको यह चेक करना होगा कि आपके ईयबड में फाइंड सपोर्ट दिया गया है या नहीं। अगर यह फीचर नहीं होगा तो आप इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ये फीचर ज्यादातर नए और लेटेस्ट ईयरबड्स में मौजूद है।