सर्दियों में बिना पानी के ऐसे साफ करें जूते, साल भर चमचमाते रहेंगे आपके शूज

How to clean shoes in winter: आज हम आपके ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने जूतों को आसानी से साफ कर  सकते हैं वो भी बिना पानी लगाएं. आइए जानते हैं कि किन तरीकों से आप जूतों को साफ कर सकते हैं.

Gyanendra Tiwari

How to clean shoes in winter:  सर्दियों के मौसम चल रहा है. इस मौसम में पानी हम सभी पानी से बचते रहते हैं. ठंड में कपड़े और जूते तो हम लोग बहुत पहनते हैं लेकिन इन्हें धुलने का मन नहीं करता. जूता आपकी पर्सनालिटी को बढ़ा देता है. लेकिन ठंड में जूतों की सफाई करना आसान नहीं होता. ठंडे पानी की वजह से अगर आप भी अपने शूज को साफ नहीं कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि बिना पानी के ही आपका जूता साफ हो जाए तो आज हम आपके ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने जूतों को आसानी से साफ कर  सकते हैं वो भी बिना पानी लगाएं. आइए जानते हैं कि किन तरीकों से आप जूतों को साफ कर सकते हैं.

साफ-सुथरे जूते पहनने से खुद के अंदर एक अलग ही लेवल का आत्मविश्वास झलकता है. इसलिए लोग साफ जूते पहनना पसंद करते हैं.



बेकिंग सोडा और नींबू से साफ करें शूज 
किसी भी गंदगी को साफ करने के लिए हम अक्सर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि बेकिंग सोडा से जूतों को साफ किया जा सकता है. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा में नींबू को मिक्स करना होगा. इसके बाद बेकिंग सोडा और नींबू से बने पेस्ट को जूतों के धब्बों पर लगाएं. कुछ देर बाद आप जूतों को ब्रश या फिर किसी कपड़े से रगड़ कर पेस्ट को छुड़ा लें.


टूथपेस्ट से चमकेगा आपका जूता
दांतों को साफ करने वाला टूथपेस्ट सिर्फ आपके दांतों को ही नहीं बल्कि आपके जूतों को भी साफ कर सकता है. जिस तरह से टूथपेस्ट करने से हमारे दांत चमचमाने लगते हैं ठीक उसी प्रकार टूथपेस्ट से जूतों को साफ करने के बाद जूते चमचमाने लगते हैं. जूते में जहां भी दाग धब्बे लगे हो वहां टूथपेस्ट से रगड़ें. इसके बाद कुछ समय तक जूतों पर ऐसे ही टूथ पेस्ट लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद जूतों पर लगें टूथ पेस्ट को किसी टिशू पेपर या कपड़े से साफ कर सकते हैं.