menu-icon
India Daily

क्या है आपके स्मार्टफोन की AGE? इन 5 तरीकों से करें पता

अगर आप अपने फोन की उम्र का पता लगाना चाहते हैं तो हम आपको 5 आसान तरीके बता रहे हैं जिसके जरिए ऐसा किया जा सकता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Smartphone age

हाइलाइट्स

  • कितना पुराना है आपका डब्बा स्मार्टफोन?
  • पता लगाना है तो करें ये 5 काम

चाहे आप सेकेंड-हैंड फोन खरीदना चाह रहे हों या फिर आप अपना पुराना फोन बेच रह हो, फोन कितना पुराना है ये जानना जरूरी होता है. इससी मदद से आप अपने पुराने स्मार्टफोन की बेस्ट डील पा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ तरीके बात रहे हैं जिससे आप आसानी से जान पाएंगे कि आपके फोन की उम्र क्या है. 

रिटेल बॉक्स:

सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है रिटेल बॉक्स. इसके पीछे आपको यह लिखा मिल जाएगा कि आपके फोन की एज क्या है. फोन के बॉक्स के पीछे मैन्यूफैक्चरिंग डेट लिखी होगी इससे आप पता कर सकते हैं.

फोन सेटिंग्स से जानें:
अगर आपके पास फोन का बॉक्स नहीं है तो आप फोन की सेटिंग्स से भी जान सकते हैं कि फोन की एज क्या है. अपने फोन पर सेटिंग ऐप पर जाएं और अबाउट फोन सेक्शन पर जाएं. यहां, मैन्यूफैक्चरिंग डेट लिखी होगी. हर डिवाइस की सेटिंग अलग होती हैं, ऐसे में आपको अपने फोन की सेटिंग्स के हिसाब से यह ऑप्शन चेक करना होगा. 

ई-कॉमर्स वेबसाइटों का ऑर्डर पेज:
अगर आपने अपना फोन फ्लिपकार्ट या अमेजन से लिया है तो आप उसकी ऑर्डर हिस्ट्री में जाकर चेक कर सकते हैं कि फोन को कब खरीदा गया है. इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि फोन कितना पुराना है. 

थर्ड पार्टी ऐप्स: 
अगर आपके पास एंड्रॉइड मोबाइल फोन है, तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और फिर फोन इन्फो नाम की ऐप डाउनलोड करनी है. फिर ऐप खोलें और डिवाइस सेक्शन में जाएं. यहां आपको फर्स्ट सीन सेक्शन मिलेगा जो बताएगा कि आपकी डिवाइस को कब लॉन्च किया गया था. इससे भी आपको अंदाजा लग जाएगा कि फोन कितना पुराना है। 

मैन्यूफैक्चरिंग कोड:
आप मैन्यूफेक्चरिंग कोड से भी पता लगा सकते हैं. 

*#197328640#*
*#*#197328640#*#*
*#0000#

ये तीन कोड्स आपकी मदद कर सकते हैं. हालांकि, ये हर फोन पर काम नहीं करते. आपको अपने फोन का डायलर ओपन करना होगा. फिर यहां ये नंबर डायल करने होंगे. अगर ये आपके फोन पर काम करेंगे तो इसके बाद जानकारी आपके फोन की स्क्रीन पर आ जाएगी.