menu-icon
India Daily

आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ है गलत इस्तेमाल? चुटकियों में करें पता

आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है और इसे सिक्योर रखना भी जरूरी है. यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड को कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Aadhaar Card Tips

हाइलाइट्स

  • आधार कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर
  • ऐसे देखें ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री

Aadhaar Card Tips: आधार कार्ड कितना जरूरी है ये तो हम सभी जानते हैं. आजकल लगभग हर काम के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसे लेकर कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं तो आधार सिक्योरिटी को लेकर चिंता का विषय बन जाती हैं. कुछ ही दिन पहले एक आधार फ्रॉड का मामला सामने आया था. इस मामले के तहत एक ही फोटो आइडेंटिटी पर 658 सिम कार्ड जारी किए गए थे. इस तरह के मामले देखकर यह चेक करना तो बनता ही है कि आखिर आपके आधार कार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है. अगर आप ये जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं. 

आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री क्या है?

जब भी आपका आधार वेरिफाई किया जाता है तो उसकी एक हिस्ट्री बन जाती है. इस हिस्ट्री को आप आसानी से चेक कर सकते हैं. यहीं से पता चलता है कि आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है. चलिए जानते हैं कैसे करें ये काम-

कैसे करें आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक:

  • सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. 

  • इसके बाद Aadhaar Services के तहत Aadhaar Authentication History का विकल्प मिलेगा. इस पर टैप कर दें. 

  • इस विकल्प में आपको आखिरी 50 की लिस्ट ही दिखाई देगी. 

  • फिर आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा. यहां अपना आधार नंबर डाल दें और फिर कैप्चा कोड एंटर करें. फिर Send OTP पर क्लिक करें. 

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा इसे एंटर कर दें. 

  • इसके बाद एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपके आधार को कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है इसकी जानकारी मौजूद होगी. यहां से आप 50 एंट्री तक चेक कर सकते हैं. 

आपको हमेशा अपने आधार के बायोमैट्रिक को लॉक करके रखना चाहिए। यह करना बेहद ही आसान है। आप इसका प्रोसेस इस लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।