menu-icon
India Daily

Plot On Moon: चांद पर खरीद सकते हैं जमीन, इतनी है 1 एकड़ की कीमत!

Plot On Moon: पृथ्वी के मुकाबले चांद पर जमीन बहुत सस्ती मिलती है. कोई भी चांद पर जमीन खरीद सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Plot On Moon: चांद पर खरीद सकते हैं जमीन, इतनी है 1 एकड़ की कीमत!

नई दिल्ली. Plot On Moon: 14 जुलाई  को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 मिशन को लॉन्च किया. इसरो द्वारा मून पर भेजे गए चंद्रयान-3 के बाद से ही चांद को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं. जमीन खरीदने को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की ख़बरे चल रही हैं. वहां पर बहुत लोगों ने जमीन भी खरीद रखी है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि कैसे आप चांद पर जमीन खरीद सकते हैं. और इसकी कीमत क्या है? आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें- 27 अरब साल पुराना है ब्रह्मांड, वैज्ञानिकों का हैरान कर देने वाला खुलासा!

चांद पर जमीन बेचेने या खरीदने का कोई अधिकारीकि माध्यम नहीं है. भारत ही नहीं दुनिया के किसी भी देश के पास अधिकार नहीं है कि वह अपने नागरिकों को चांद पर जमीन मुहैया करा दें. हालांकि कई वेबसाइट चांद पर जमीन बेचती है. उनके जरिए आप जमीन खरीद सकते हैं.

कैसे खरीदे चांद पर जमीन
कुछ वेबसाइट्स के जरिए आप चांद पर प्लाट या जमीन खरीद सकते हैं. एक वेबसाइट है https://lunarregistry.com. इसके जरिए भी जमीन खरीदी जा सकती है. चांद के कई एरिया जैसे बे ऑफ रैन्बो, लेक ऑफ ड्रीम, सी ऑफ वैपोर्स, सी ऑफ क्लाउड्स आदि में ये वेबसाइट जमीन बेचती है.

मिलेंगे दस्तावेज
इस वेबसाइट से जमीन खरीदने पर आपको आपकी प्रोपर्टी के सभी कागजात मिलेंगे. आपको आपकी जमीन का सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री की कॉपी भी मिलती है.  

नहीं मिलेगा कब्जा
भले ही आपने चांद पर जमीन खरीद ली हो लेकिन आप उस पर दावा नहीं कर सकते. क्योंकि 1967 में 104 देशों ने एक समझौता पर साइन किए थे. इस समझौते में कहा गया था कि  चांद, तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजों पर किसी का हक नहीं होगा. हमारा देश भी इस समझौते में शामिल है.

कितनी है कीमत

पृथ्वी के मुकाबले चांद पर जमीन या प्लाट खरीदना काफी सस्ता है. एक एकड़ के लिए आपको 34 अमेरिकी डॉलर चुकाने पड़ेंगे. अगर इसे हम भारत की करेंसी में बदले तो यह करीब 2500 रुपए के आसपास आएगी.  इस जमीन का भुगतान करने के लिए आप बिट क्वाइन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कई भारतियों ने ली है चांद पर जमीन

कई भारतीयों ने चांद पर जमीन खरीदी है. बॉलीवुड के अभिनेता स्व: सुशांत सिंह राजपूत चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले अभिनेता बनें थे. 25 जून 2018 को अभिनेता ने  इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से चांद पर जमीन खरीदी थी. सुशांत सिंह की जमीन चांद के  'सी ऑफ मसकोवी'  पर है. अपनी जमीन को देखने के लिए उन्होंने  टेलीस्कोप 14LX00 भी खरीदा था. हरियाणा के रहने वाले कृष्ण कुमार ने अपनी 25वीं सालगिरह पर अपने पत्नी को चांद पर जमीन खरीदकर गिफ्ट की थी.

यह भी पढ़ें-  इस ब्लू डायमंड की पूरी दुनिया है दीवानी, कीमत है 400 करोड़