menu-icon
India Daily

स्टेशन पर लाइन लगाना बंद! अब जनरल टिकट भी मिलेगा ऑनलाइन, समझ लीजिए कैसे

रेलवे ने जनरल कोच से यात्रा करने वालों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में अहम बदलाव किया है. रेलवे ने जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की सीमा 20 किमी को खत्म कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
online general ticket booking
Courtesy: social media

General Ticket Online Booking: रेलवे के जनरल कोच से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आप आपको जनरल कोच का टिकट खरीदने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़गा. अब आप भी ऑनलाइन टिकट खरीद पाएंगे. रेलवे ने जनरल कोच से यात्रा करने वालों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा शुरू कर दी है. इसके लिए रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में अहम बदलाव किया है.

किसी भी दूरी के लिए बुक कर सकेंगे टिकट

सबसे अच्छी बात ये है कि ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने में दूरी की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है. कोटा मंडल के आधिकारिक सूत्रों को मुताबिक, यूटीएस मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने की दूरी की सीमा समाप्त कर दिया गया है इस वजह से अब यात्री कहीं भी बैठकर ट्रेन का टिकट बुक करा सकते हैं. इससे पहले यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किमी थी.

क्या होगा फायदा
यूटीएस मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुक करने से यात्रियों को न केवल लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा बल्कि इससे पेपर की भी बचत होगी.

सूत्रों के मुताबिक यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने से यात्रियों को प्रोत्साहन एवं सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा मिल रहा है. रेल प्रशासन ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले लोगों से यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने की अपील की है.

UTS  ऐप से ऐसे बुक करें टिकट
. ऐप पर जनरल कोच का टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले UTS ऐप डाउनलोड करनी होगी.

. इसके बाद ऐप में अपना नाम, नंबर, आईडी कार्ड से जुड़ी जानकारियां भरनी होगीं.

. ऐप पर रजिस्टर करने के बाद आपको एक OTP आएगा. ओटीपी डालकर आप ऐप पर साइन इन कर पाएंगे.

. इसके बाद आपसे आपकी आईडी, पासवर्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, जिसके बाद आप UTS App  में लॉग इन कर पाएंगे.

. टिकट बुक करने के लिए आपको  मांगी गई डिटेल भरनी होगी. मसलन आपको कहां से कहां तक जाना है.

. डिटेल भरने के बाद Next और Gate Fare पर क्लिक करें और टिकट बुक का बटन दबाएं. आर वॉलेट/यूपीआई/नेट बैंकिंग/कार्ड सहित कई पेमेंट मेथड का इस्तेमाल कर आप टिकट बुक कर सकते हैं.

. इस टिकट को आप प्रिंट भी करवा सकते हैं.