Book Gas Cylinder Through WhatsApp: व्हाट्सएप से चुटकियों में बुक होगा गैस सिलेंडर, जानें क्या है तरीका

WhatsApp se kaise book karen gas cylinder: कई पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए गैस सिलेंडर बुक करने का फीचर दिया है. इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.

Gyanendra Tiwari

नई दिल्ली. बदलते वक्त से टेक्नोलॉजी भी बदल रही है. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है दुनिया भी उसी तरह आगे बढ़ रही है. आज का जमाना टेक्नोलॉजी का है. एक क्लिक में आप बहुत कुछ कर सकते हैं. एक क्लिक में आप बैठे-बैठे पिज्जा मंगाने से लेकर, घर वालों से वीडियो कॉल करने से लेकर, बिजली का बिल और ट्रेन की टिकट बुक करने से लेकर घरेलू गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. बहुत से चीजों में आजकल व्हाट्सएप का भी इस्तेमाल होने लगा है. कई पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए गैस सिलेंडर बुक करने का फीचर दिया है. इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे व्हाट्सएप के माध्यम से आप अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

अभी तक गैस सिलेंडर बुक करने के कई तरीके थे. एक तो तरीका था कि आप सीधा गैस एजेंसी जाकर सिलेंडर बुक करें और दूसरा तरीका था कि फोने कॉल करके बुक करें लेकिन अब आप व्हाट्सएप की मदद से बड़े ही आसानी से सिलेंडर बुक कर सकते हैं. आइए पूरा प्रोसेस जानते हैं.

व्हाट्सएप के जरिए इंडेन, एचपी और भारत गैस के ग्राहक सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं. अगर आप किसी अन्य पेट्रोलियम कंपनी के ग्राहक हैं तो ये सर्विस आप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे.

भारत गैस के ग्राहक ऐसे व्हाट्सएप के जरिए बुक करें सिलेंडर

अगर आप भारत पेट्रोलियम के ग्राहक है और व्हाट्सएप के जरिए गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आपको 1800224344 नंबर सेव करके मैसेज करना होगा. मैसेज में आप Book या Refill लिखकर भेजें. जैसे ही आप यह मैसेज करेंगे आपकी सिलेंडर बुकिंग हो जाएगी.


इंडेन गैस के ग्राहक ऐसे व्हाट्सएप के जरिए बुक करें सिलेंडर
अगर आप Indian पेट्रोलियम के ग्राहक है और व्हाट्सएप के जरिए घरेलू गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आपको 7588888824 नंबर सेव करना होगा और फिर मैसेज करना होगा.  इस नंबर पर आपको मैसेज में  Book या Refill लिखकर भेजना है. जैसे ही आप यह मैसेज सेंड करेंगे तो आपकी गैस बुकिंग हो जाएगी.

एचपी गैस के ग्राहक ऐसे व्हाट्सएप के जरिए बुक करें सिलेंडर
अगर आप एचपी गैस के ग्राहक है और व्हाट्सएप के जरिए अपना गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आपको 9222201122 नंबर  अपने फोन में सेव करके मैसेज करना होगा. इसके बाद आपको वही तरीका अपनाना होगा जो Indane और Bharat गैस के लिए अपनाया था.  इस नंबर पर आप Book या Refill का मैसेज करके बड़े ही आसानी से गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- iPhone 15 और iPhone 15 Plus खास Specifications के साथ हुए लॉन्च, जानें भारत में क्या है इनकी कीमत