menu-icon
India Daily

स्पैम कॉल्स से हो गए हैं परेशान? इन तरीकों से पाएं छुटकारा

अगर आप स्पैम कॉल्स से परेशान हो गए हैं तो यहां हम आपको 3 तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आईफोन यूजर्स आसानी से स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
How to block spam calls on iphone

हाइलाइट्स

  • स्पैम कॉल्स से मिलेगा छुटकारा
  • इन 3 तरीकों से करें नंबर ब्लॉक

स्पैम कॉल्स एक बड़ी परेशानी बनकर उभर रही हैं. पूरे दिन में काम की कॉल कम आती हैं और स्पैम कॉल्स का जमावड़ा लगा रहता है. इस तरह की कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए हम आपको 4 तरीके बता रहे हैं. अगर आपके पास आईफोन है तो इन तरीकों से आप आसानी से स्पैम कॉल्स से निजात पा सकते हैं. 

आईफोन पर कैसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल्स: 

1.  Unknown Callers फीचर:
आईफोन में एक फीचर होता है जिसका नाम Silence Unknown Callers है. यह उन नंबर्स को साइलेंट कर देता है जो आपके फोन में सेव नहीं होते हैं. चलिए जानते हैं इसे ऑन कैसे करें. 

आईफोन की सेटिंग ओपन करें. 

  • फिर थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें और Phone ऑप्शन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद Silence Unknown Callers पर टैप कर दें और इसका टॉगल ऑन कर दें. 

  • इनेबल करने के बाद वो सभी नंबर मिस्ड कॉल में दिखाई देंगे जो आपके फोन में सेव नहीं हैं और उनसे आपके पास कॉल आता है. 

नोट: यह फीचर आपके फोन के इन नंबर्स को ब्लॉक नहीं करता है लेकिन स्पैम कॉल्स से काफी हद तक छुटकारा दिलाता है. 

थर्ड पार्टी स्पैम ब्लॉकिंग ऐप्स: 
Truecaller ऐप की मदद से आप आसानी से रियल टाइम में स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

  • सबसे पहले आपको Truecaller ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप में लॉगइन करें.

  • फिर फोन की सेटिंग्स ओपन करें. इसके बाद नीचे दिए गए Phone मेन्यू पर टैप करें. 

  • फिर Call Blocking & Identification पर जाएं. 

  • इसके बाद सभी Truecaller टॉगल को ऑन कर दें. 

इसके बाद आपके पास कोई भी अनवॉन्टेड कॉल्स नहीं आएंगी. सभी स्पैम कॉल्स को स्पैम कॉन्टैक्ट के अंदर सेव कर दिया जाएगा. 

किसी स्पेसिफिक नंबर को कैसे करें ब्लॉक:

  • आईफोन की Phone ऐप ओपन करें. 

  • फिर Contacts टैब में जाएं और उस व्यक्ति के कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं. 

  • फिर स्क्रॉल डाउन करें और Block this caller पर टैप करें. 

  • फिर Confirm के ऑप्शन पर टैप कर दें.