menu-icon
India Daily

डेली बचाएं 100 रुपये, बन जाएंगे करोड़पति!

How to Become a Millionaire : अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो यह काम अब कठिन नहीं रह गया है. आप रोजाना महज 100 रुपये बचाकर भी करोड़पति बन सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
money
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • छोटी-छोटी बचत करना करें शुरू
  • हार्ड के साथ स्मार्ट वर्क की डालें आदत

How to Become a Millionaire : हर किसी का अमीर बनने का सपना होता है. इसके लिए लोग खूब मेहनत करते हैं. अमीर बनने के लिए मेहनत के साथ ही साथ आपको दिमाग से काम करने की भी आवश्यकता होती है. अगर आप कम रुपये कमाते हैं तो भी छोटी-छोटी बचत से भी आप करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप हार्ड वर्क के साथ ही स्मार्ट वर्क भी करते हैं तो आप जल्द ही अमीर बन सकते हैं. 

मिडिल क्लास व्यक्ति जिम्मेदारियों के बोझ के नीचे दबा होता है. ऐसे में वह खुलकर न तो खर्च कर पाता है और न ही बचत कर पाता है. ऐसे में अगर आप कुछ छोटे-छोटे बचत के तरीके अपनाते हैं तो इससे आप करोड़पति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे छोटी-छोटी बचत करके हम करोड़पति बन सकते हैं?

डेली बचाएं 100 रुपये

अगर आपका वेतन कम है तो भी आप कोशिश करें कि 100 रुपये आपके डेली बच जाएं. इन 100 रुपये को अगर आप रोज बचाते हैं तो आप 1 महीने में 300 रुपये तक बचाएंगे. इस रकम को आप SIP ( Systematic Investment Plan ) में 30 साल के लिए निवेश करें. एक्सपर्ट्स के अनुसार लंबे समय की SIP पर औसतन 12 फीसदी रिटर्न मिल जाता है. इस प्रकार से आप 3000 महीने के हिसाब से 30 साल में महज 10,80,000 रुपयों का ही निवेश करेंगे. वहीं, 12 फीसदी कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के हिसाब से आपको 95,09,741 रुपये तक का ब्याज मिल सकता है. ऐसे में आपको 30 साल में 1, 05,89, 741 रुपये  मिलेंगे. ऐसे में आप आसानी से करोड़ पति बन जाएंगे. 

ऐसे करें बचत 

आप अपनी कमाई से बचत के लिए 50:30:20 का फार्मूला अपना सकते हैं. इसमें आपको अपनी कमाई का 50 फीसदी हिस्सा जरूरी खर्चों में इंवेस्ट करना होगा. 30 फीसदी हिस्सा अपनी लाइफ की लग्जरी चीजों में और 20 प्रतिशत हिस्सा अपनी सेव करें.