Ghost Hunting Courses: हम में से ज्यादातर लोग भूत की फिल्में और कार्टून देखते हुए बड़े हुए हैं. भूत की कहानियों पर आधारित Scooby Doo कार्टून तो आपने जरूर देखा होगा. इसके अलावा आप में से कई लोग भूतिया गेम Phasmophobia के भी दीवाने होंगे. भूत की फिल्में और कार्टून देखकर आपके मन में भी भूतों को जानने और उन्हें पकड़ने की खलबली मचती होगी. अगर हां, तो आप अपना यह सपना बेझिझक पूरा कर सकते हैं. आज कई ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं जो Ghost Buster यानी भूतों को पकड़ने का कोर्स कराती हैं. उनके बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे.
जब आप किसी स्थान पर भूत पकड़ने जा रहे हैं तो स्वभाविक सी बात है कि आपने उस जगह पर कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटीज यानी कुछ असाधारण या कुछ भूतिया गतिविधियों के बारे में जरूर सुना होगा तभी आप ऐसा करने जा रहे हैं.
ऐसे में उस स्थान पर भूत पकड़ने के लिए पहले आपको उस स्थान का पूरा इतिहास खंगालना होगा कि आखिर यहां ऐसा क्या हुआ था जो यहां इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. किसी के कहने और सुनने मात्र से भूत की तलाश में ना जुटें. उस स्थान की पूरी डिटेल खंगालें.
किसी इलाके में पैरानॉर्मल एक्टिविटी को पकड़ने के लिए कई तरीके होते हैं. किसी को कॉपी करने के बजाय आप वही तरीका अपनाएं जो आपके हिसाब से मुफीद हो. इसके लिए आप एक टीम बना सकते हो. इसके अलावा आप अकेले ही भूत को पकड़ने की कोशिश कर सकते हो.
इसके अलावा उस इलाके में पैरानॉर्मल एक्टिविटी को कैद करने के लिए आपको कुछ उपकरण जैसे अच्छी क्वालिटी के कैमरे, लाइटिंग और अन्य डिवाइस की जरूरत होगी.
इलाके की रिसर्च और पूरी रणनीति बनाने के बाद अब आपको भूतों को पकड़ने के लिए अच्छी क्वालिटी के उपकरणों की जरूरत पड़ेगी. कोई भी उपकरण खरीदने से पहले उसकी विश्वसनीयता जान लें. जैसे कम लाइट में भूत की तस्वीर कैद करने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी का कैमरा खरीदना होगा. भूतों की अवाज को कैद करने के लिए भी आपको अच्छी क्वालिटी का डिवाइस खरीदना होगा.
अच्छी क्वालिटी के उपकरण खरीदने के बाद अब आप भूतों को पकड़ने के लिए तैयार हैं. अब अपनी टीम के साथ भूतों को पकड़ने में जुट जाएं. इस दौरान आपको जो भी असाधारण डाटा मिले उसे रिकॉर्ड करते चलें.
कोई भी काम नियम-कानून के दायरे में रहकर करें और यह सुनिश्चित करें कि उस इलाके के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. वरना आप मुश्किलों में फंस सकते हैं. अगर जरूरी हो तो इलाके की अथॉरिटी से अनुमति ले लें. आप किसी ऐसे व्यक्ति को भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं तो भूतों के विषय में गहन रुचि रखता हो.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में गर्म पानी पीने से मिलते हैं कई फायदे , दर्द से मिलती है राहत, वेट लॉस में भी करता है मदद