menu-icon
India Daily

PM Kisan Scheme: अगर अब तक नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि की एक भी किस्त तो ऐसे करें आवेदन, खाते में आएंगे पैसे

PM Kisan Scheme: अगर पात्र किसान हैं और आपको एक भी बार इस योजना का लाभ नहीं मिला तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Kisan Scheme: अगर अब तक नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि की एक भी किस्त तो ऐसे करें आवेदन, खाते में आएंगे पैसे

PM Kisan Scheme 15th Installment: भारत सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. उन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इसके तहत सरकार किसानों को प्रत्येक वर्ष 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. पीएम किसान सम्मान निधि की  अब तक 14 किस्त जारी की जा चुकी हैं. करोड़ों किसान इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं. अगर पात्र किसान हैं और आपको एक भी बार इस योजना का लाभ नहीं मिला तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ऑनलाइन आवेदन करने की क्या विधि है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें? इसे बताने से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर किन किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकता है. अगर आप पात्र हैं तो आपको इसका लाभ मिलेगा.


क्या है किसान सम्मान निधि पाने की पात्रता?

  • लघु एवं गरीब किसान ही इस योजना के लिए पात्र हैं.
     
  • आपके पास कोई सरकारी नौकरी न हो और न ही आप इनकम टैक्स भरते हों.
     
  • आपके परिवार में किसी एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल सकता है.
     
  • आपके पास  2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए. इससे ज्यादा होने पर आप पात्रता से बाहर हो जाएंगे. 
     
  • अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, भूलेखों के कागजात आदि दस्तावेजों होने चाहिए.


कैसे करें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें उसके लिए आपको  निम्नलिखित बिंदु बताए गए हैं. इने फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लेना है.
     
  • अब आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वेबसाइट का लिंक- pmkisan.gov.in
     
  • वेबसाइट में जाने के बाद दाहिने ओर दिख रहे New Farmer Registration पर क्लिक करें.
     
  • जैसे ही आप New Farmer Registration विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा.
     
  • अब अगर आप ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण में से किसी पर क्लिक करना है और अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना है.
     
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चुनाव करना है.
     
  • अब आपको कैप्चा डालना है और आपके मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी को फिल करना है.
     
  • अब Proceed Registration  के विकल्प को चुनें.
     
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. आपका नाम, राज्य, जिला, बैंक जैसी जानकारी मांगी जाएंगी. सभी डिटेल्स फिल करें और आगे बढ़ें.
     
  • अब आपको आधार ऑथेंटिकेशन करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
     
  • इसके बाद आपसे आपकी कृषि भूमि से जुड़ी जानकारी मांगी जाएंगी.
     
  • मांगी गई सभी जानकारी भरकर जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
     
  • आवेदन पूरा होने का आपको स्क्रीन पर एक मैसेज  भी दिखेगा.

तो ये थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवदेन करने की जानकारी. अगर आपको इस तरह की और जानकारी चाहिए तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसी तरह की अच्छी और जरूरी जानकारी के लिए जुड़े रहें theindiadaily.com के साथ. 

यह भी पढ़ें- EPFO ने फर्जी कॉल और एसएमएस के लिया जारी किया अलर्ट, ऐसी स्थिति में करें यहां शिकायत