डीमैट अकाउंट में ऐसे ऐड करें नॉमिनी, वरना 31 दिसंबर के बाद फ्रीज हो जाएगा खाता

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने के लिए 31 दिसंबर तक का समय तय कर दिया है.

Sagar Bhardwaj

Nominee Adding Process In Demat Account: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने के लिए 31 दिसंबर तक का समय तय कर दिया है. 31 दिसंबर तक ऐसा न करने पर आप अपने डीमैट अकाउंट से शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे, आपका अकाउंट भी फ्रीज हो सकता है. इसलिए आप समय रहते ही डीमैट अकाउंट में अपना नॉमिनी ऐड कर लें.

डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने की प्रोसेस

  •  सबसे पहले आप अपने डीमैट अकाउंट में लॉग इन करें.
  • इसके बाद प्रोफाइल सेग्मेंट में जाकर 'माई नॉमिनी' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब 'ऐड नॉमिनी या ऑप्ट-आउट' ऑप्शन को चुनें.
  • नॉमिनी डिटेल्स भरें और नॉमिनी का ID प्रूफ अपलोड करें.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद नॉमिनी शेयर % डालें.
  • आप एक से अधिक लोगों को भी नॉमिनी बना सकते हैं और शेयरों में उनका परसेंट अलॉट कर सकते हैं.
  • अंत में आपको आधार नंबर डालकर OTP के जरिए ई-साइन करना होगा, जिसके बाद आपके अकाउंट में नॉमिनी ऐड हो जाएगा.

नॉमिनी ऐड करना क्यों जरूरी
इसके पीछे सेबी का उद्देश्य लोगों की संपत्ति को सुरक्षित करने और उनके कानूनी उत्तराधिकारियों के हाथों में सौंपना है. ऐसे में अगर किसी कारणवश डीमैट अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है तो सारा पैसा उसके नॉमिनी को मिल जाएगा.