सैलरी के अलावा एप्पल के शेयर से हर साल कितना कमाते हैं CEO टिम कुक, जानकर उड़ जाएंगे होश

सीईओ टिम कुक ने 2023 में 524 करोड़ रुपए की कमाई की जो की 2022 की तुलना में 40% कम है.

Sagar Bhardwaj

11 जनवरी को माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) एप्पल (Apple) को पछाड़कर वैल्यूएशन के लिहाज से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. इसी बीच इस टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने निवेशकों के लिए अपना वार्षिक स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक समेत कंपनी के अन्य अधिकारियों का कुल खर्चों का विवरण शामिल है.

28 फरवरी को होगी शेयरधारकों की सालाना बैठक

कंपनी ने अपने अधिकारियों के खर्च के अलावा शेयरधारक प्रस्तावों समेत कई अन्य के बार में भी विवरण दिए हैं.  कंपनी ने बताया कि उनकी सालाना शेयरधारक बैठक 28 फरवरी को होने वाली है.

सीईओ टिम कुक पर कितना खर्च करती है कंपनी

इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में टिम कुक के कुल खर्च में गिरावट आई है. 2023 में कंपनी ने उन पर खर्च करने के लिए 8.4 करोड़ डॉलर (लगभग 617 करोड़ रुपए) तय किए थे जो साल के अंत तक 9.94 करोड़ डॉलर  (लगभग 824  करोड़ रुपए) पहुंच गए. 2023 में टिम पर खर्च 40 प्रतिशत घटकर 4.9 करोड़ डॉलर (लगभग 406 करोड़ रुपए) था. सीईओ टिम कुक ने 2023 में 524 करोड़ रुपए की कमाई की जो की 2022 की तुलना में 40% कम है.

हवाई यात्रा पर कितने खर्च किए
एप्पल ने बताया कि 2023 में कंपनी ने कुक की निजी हवाई यात्रा पर लगभग 13.46 करोड़ रुपए खर्च किए जो 2022 में किए गए खर्च के दोगुने से भी अधिक है. वहीं कुक की सुरक्षा में लगभग 6.80 करोड़ खर्च किए गए.

कितना है टिम का वेतन, शेयर से कितनी होती है कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुक का सालाना वेतन 30 लाख डॉलर  (लगभग 24.89 करोड़ रुपए) है. इसके अलावा वे एप्पल के शेयर से हर साल 46.97 करोड़ डॉलर (लगभग 389.75 करोड़ रुपए) कमाते हैं.